साल 2006 कराची टेस्ट में जब मोहम्मद आसिफ की गेंद देख डर गए थे वीवीएस लक्ष्मण: अख्तर
उस मैच में भारत के बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ के खिलाफ संघर्ष करते नजर आ रहे थे. दाहिने हाथ के इस गेंदबाज ने पहले इनिंग्स में लक्ष्मण के दोनों विकेट गिरा दिए थे.
भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया साल 2006 का कराची टेस्ट भारतीय फैंस के जहन में हमेशा याद रहेगा क्योंकि उसी मैच में इरफान पठान ने हैट्रिक ली थी. इरफान ने अपने पहले ओवर में टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज सलमान बट्ट, यूनिस खान और मोहम्मद यूसुफ को लगातार 3 गेंदों पर विकेट लेकर पवेलियन भेज दिया था. इसके बावजूद भी पाकिस्तान पहले इनिंग्स में बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रहा और टीम अंत में मैच के साथ सीरीज भी 1-0 से जीत गई.
उस मैच में भारत के बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ के खिलाफ संघर्ष करते नजर आ रहे थे. दाहिने हाथ के इस गेंदबाज ने पहले इनिंग्स में लक्ष्मण के दोनों विकेट गिरा दिए थे. ऐसे में अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर आसिफ के उस स्पेल को याद कर कहा है कि कैसे उन्होंने भारतीय मिडल ऑर्डर को तंग कर रख दिया था.
अख्तर ने कहा कि, ये एक ऐसा टैलेंट है जिसे लेकर आप पैदा होते हैं. आपके पास गेंदबाजी का तरीका है या नहीं इससे फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने उदाहरण के तौर पर मोहम्मद समी और मोहम्मद आसिफ का नाम लिया. अख्तर ने कहा कि, अगर ये दोनों गेंदबाज लंबे समय तक खेल जाते तो ये हर तरह की गेंद डाल सकते थे.
शोएब ने कराची टेस्ट को याद कर कहा कि, दुनिया मेरी गेंदबाजी देख चुकी थी लेकिन आसिफ की कला को नहीं देखा था. लक्ष्मण इस गेंदबाज से तंग आ गए थे उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि वो क्या करें.
अख्तर ने कहा कि कुछ ऐसा ही एबी डिविलियर्स के साथ भी हुआ था. दुनिया में कई गेंदबाज हैं तो जो दौड़ते हैं और गेंद डाल देते हैं लेकिन ऐसे बेहद कम लोग हैं जो इसे समझदारी से करते हैं. आसिफ ने उस मैच में 7 विकेट लिए थे.