भारतीय गेंदबाजी की अगर बात की जाए तो दूसरे देशों के बल्लेबाज जितना स्पिनर्स से डरते हैं उतना तेज गेंदबाज से नहीं डरते. पिछले 20 सालों से भारत की ताकत स्पिन गेंदबाजी रही है. हालांकि अगर पिछले 2-3 सालों का अगर आंकड़ा देखें तो टीम इंडिया की गेंदबाजी से अब विदेशी बल्लेबाज डरने लगे हैं और इसमें तेज गेंदबाजी का सबसे बड़ा योगदान है. इस लिस्ट में बुमराह, शमी, भुवनेश्वर कुमार, इशांत शर्मा, उमेश यादव जैसे तेज गेंदबाज शामिल है.
सभी गेंदबाज लगातार विकेट लेते हैं और अपनी तेज गेंदबाजी से विरोधी बल्लेबाजों को तंग करते हैं. हालांकि भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण का मानना है कि अगर पेस गेंदबाजी में कोई एक गेंदबाज टीम में क्रांति लेकर आया तो वो हैं जवागल श्रीनाथ. जिन्होंने अपनी तेज गेंदबाजी से सबकुछ बदलकर रख दिया.
लक्ष्मण ने कहा कि वो ऐसे गेंदबाज थे जिन्होंने भारतीय पेस अटैक को बदलकर रख दिया. उन्होंने उन कंडिशन्स में भी गेंदबाजी की जिसमें बल्लेबाजों को मदद मिलती थी. श्रीनाथ किसी भी कंडिशन में हार नहीं मानते थे और गेंदबाजी करते थे.
श्रीनाथ ने साल 1991 के अक्टूबर में पाकिस्तान के खिलाफ अपना डेब्यू किया था. उन्होंने 67 टेस्ट और 229 वनडे खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 236 विकेट और 315 विकेट इन फॉर्मेट में लिए हैं.
लक्ष्मण आज कल उन लेजेंड्री क्रिकेटर्स को ट्विटर पर सम्मान दे रहे हैं जिन्होंने भारतीय क्रिकेट को बदलकर रख दिया. इस लिस्ट में अब तक सचिन, गांगुली, द्रविड़ और अनिल कुंबले शामिल हो चुके हैं.