नई दिल्लीः जब से आईसीसी ने टी-20 विश्व कप की तारीखों का ऐलान किया है, तब से यह चर्चाएं शुरू हो गई हैं कि आखिर भारतीय टीम में कौन से खिलाड़ी अपनी जगह बना पाएंगे. फिलहाल शिखर धवन की अगुवाई वाली टीम इंडिया श्रीलंका दौरे पर है. इस टीम में कई नए चेहरों को शामिल किया गया है. इस टीम का प्रदर्शन श्रीलंका के खिलाफ कैसा रहेगा, इस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. कहीं न कहीं इस सीरीज में खिलाड़ियों के प्रदर्शन का असर टी-20 विश्व कप की टीम सिलेक्शन के दौरान देखा जा सकेगा. भारत और श्रीलंका के बीच 13 जुलाई को कोलंबो में पहला वनडे मुकाबला खेला जाएगा. 


धवन को लेकर लक्ष्मण का बड़ा बयान
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने शिखर धवन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने धवन के श्रीलंका दौरे को टी-20 विश्व कप की तैयारी के लिए अच्छा प्लेटफॉर्म बताया है. लक्ष्मण का मानना है कि श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज शिखर धवन के लिए टी20 विश्व कप को देखते हुए काफी अहम है. लक्ष्मण ने कहा, "मुझे लगता है कि सीमित ओवर के क्रिकेट में प्रदर्शन करने का फल धवन को मिलना चाहिए. वह टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं. लेकिन धवन को टी20 विश्व को देखते हुए इस अवसर का फायदा उठाना होगा." 


उन्होंने कहा, "टीम में जगह बनाने के लिए प्रतिस्पर्धा कड़ी है क्योंकि रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ओपनर के तौर पर हैं. विराट कोहली भी कह चुके हैं कि वह टी20 प्रारूप में ओपनिंग करना चाहते हैं. ऐसे में धवन को रन बनाने होंगे." इसके अलावा पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने कहा, "धवन मजा करना पसंद करते हैं. आप जब भी उनसे मिलेंगे तो वह हमेशा हंसते हुए रहते हैं. युवा खिलाड़ियों को उनके साथ अच्छा लगेगा."


जानिए क्या है श्रीलंका दौरे का शेड्यूल
भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी. वनडे सीरीज का पहला मैच 13 जुलाई, दूसरा मैच 16 जुलाई और तीसरा मैच 18 जुलाई को होगा. इसके अलावा 21 जुलाई को पहला टी-20 मुकाबला, 23 जुलाई को दूसरा टी-20 और 25 जुलाई को तीसरा मैच खेला जाएगा. श्रीलंका दौरे पर गई टीम में कई स्टार खिलाड़ी नहीं हैं, क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत की एक टीम इंग्लैंड में है. ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में धवन के ऊपर सबसे अहम जिम्मेदारी होगी.


यह भी पढ़ेंः BCCI ने घरेलू सीज़न का किया एलान, रणजी ट्रॉफी की होगी वापसी, जानिए कब शुरू होगा टूर्नामेंट