सलाइवा बैन पर बोले वसीम अकरम- बिना स्विंग के गेंदबाज रोबोट की तरह गेंदबाजी करेंगे
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम ने सलाइवा बैन पर सवाल उठाया है.उन्होंने कहा कि गेंदबाज स्विंग ना कराकर रोबोट की तरह गेंदबाजी करेंगे.
नई दिल्ली: क्रिकेट में सलाइवा (लार) बैन पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि सलाइवा के इस्तेमाल पर बैन गेंदबाजों को रोबोट बना देगा. कोरोना वायरस के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने सलाइवा को प्रतिबंधित कर दिया है.
ICC ने खेल के नियमों में कई बदलावों को मंजूरी दी है, जिसमें सलाइवा बैन भी शामिल है. वसीम अकरम ने फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “बिना स्विंग के गेंदबाज रोबोट की तरह गेंदबाजी करेंगे.” उन्होंने कहा कि ऐसी हालत में गेंदबाज स्विंग नहीं कर पाएंगे और गेंद के पुरानी होने का इंतजार करना पड़ेगा. आपको बता दें कि तेज गेंदबाज पारंपरिक तौर पर सलाइवा और पसीने का इस्तेमाल करते रहे हैं. जिससे स्विंग कराने के लिए गेंद के एक हिस्से को चमकाना पड़ता था.
सलाइवा बैन पर बोले वसीम अकरम
वसीम अकरम ने ये भी कहा कि पसीने का बहुत ज्यादा इस्तेमाल गेंद को बहुत ज्यादा गीला कर देगा. उनका मानना है कि गेंदबाजों को ठोस हल तलाश करने की जरूरत होगी. विकल्प के तौर पर वैसेलीन का इस्तेमाल किया जा सकता है. जिससे गेंद को स्विंग कराया जा सके. उनके मुताबिक बहुत ज्यादा स्विंग कराने के लिए पसीना काफी नहीं है. वसीम को इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज सीरीज का इंतजार है. सीरीज में नए नियमों के तहत मैच खेले जाएंगे.
स्विंग के सुल्तान माने जाते हैं वसीम
स्विंग के सुल्तान के रूप में पहचान बना चुके पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम 1992 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा थे. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 414 विकेट झटके जबकि एकदिवसीय मैच में 502 विकेट अपने नाम किए हैं. उनकी राय है कि ICC को कृत्रिम विकल्प के इस्तेमाल की इजाजत देने पर विचार करना चाहिए, जिससे भविष्य में गेंद को चमकाने में आसानी हो.
ये भी पढ़ें:
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच ने माना विराट कोहली की बल्लेबाजी का लोहा
ICC अगले महीने तक वर्ल्ड कप के आयोजन की संभावना तलाश करेगा, मीटिंग में हुआ फैसला