नई दिल्ली: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हैं और वो टीम के कप्तान भी हैं. आईपीएल का 13वां सीजन फिलहाल कोरोना संकट के चलते रद्द कर दिया गया है लेकिन दिनेश कार्तिक का मानना है कि इस साल का आईपीएल का आयोजन किसी भी हाल में होना चाहिए क्योंकि वो कोच ब्रेंडन मैकुलम और इंग्लैंड के कप्तान इयॉन मोर्गन के साथ काम करना चाहते हैं तो वहीं वो दोनों से काफी कुछ सीखना भी चाहते हैं.


कार्तिक ने ईएसपीएनक्रिकइंफो के वर्क फ्रॉम होम के ताजा ऐपिसोड में कहा, "इसमें कोई दो राय नहीं कि कोलकाता नाइट राइडर्स सर्वश्रेष्ठ फ्रेंचाइजी है, जिसके साथ मैं खेला हूं और इस टीम की कप्तानी करना मेरे लिए सम्मान की बात है. कोलकाता के साथ अपने पहले साल में हमने बेहतरीन प्रदर्शन किया था. लेकिन हम सेमीफाइनल में पहुंचे थे. यह शानदार सीजन था."


कार्तिक ने कहा कि वह चाहते हैं कि आईपीएल हो, ताकि वह मैक्कलम और मोर्गन के साथ काम कर सकें. उन्होंने कहा, "हर पीढ़ी में एक ऐसा क्रिकेटर होता है जो क्रिकेट का चेहरा बदल देता है. मुझे लगता है कि ब्रेंडन मैकुलम ने आखिरी विश्व कप में ऐसा किया था. उन्होंने दुनिया को दिखाया कि खेल को वास्तव में कैसे निडर होकर खेलना है."


उन्होंने कहा, "वह बेहद प्रेरणादायक है. यह एक कारण है जिससे कि मैं चाहता हूं कि आईपीएल में मैं ब्रेंडन और मोर्गन के साथ काम करने में सक्षम हो सकूं. मैं इन दोनों दिग्गजों से बहुत कुछ सीख सकता हूं."


मैकुलम इस समय आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच हैं. लेकिन कार्तिक और ब्रेंडन इससे पहले गुजरात लायंस में एक साथ खेल चुके हैं. दिनेश कार्तिक ने अब तक आईपीएल में कुल 182 मैच खेले हैं जहां उन्होंने 3654 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका एवरेज 27.07 का रहा है.