(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
राजस्थान रॉयल्स के कोच द्रविड़ के साथ मेरी बहस नहीं हुई थी, मैं CSK के खिलाफ खेलना चाहता था: श्रीसंत
श्रीसंत ने पैडी अप्टन के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि, मैंने अपने कोच राहुल द्रविड़ के साथ कोई गलत व्यवहार नहीं किया था. मैं आज भी उनकी इज्जत करता हूं. पैडी अप्टन के आरोप पूरी तरह से झूठ और गलत हैं.
तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने पैडी अप्टन के उन दावों को खारिज कर दिया कि वह अपने राजस्थान रॉयल्स के कोच राहुल द्रविड़ के साथ बीफ खाते थे. रॉयल्स के मानसिक कंडीशनिंग कोच अप्टन ने अपनी पुस्तक 'द बेयरफुट कोच ’में लिखा था कि श्रीसंत ने द्रविड़ के साथ बदसलूकी की थी. राजस्थान के पूर्व कप्तान द्रविड़ पर ये आरोप लगे थे कि उन्होंने चेन्नई के खिलाफ श्रीसंत को खेलने नहीं दिया था. 2013 के आईपीएल के दौरान श्रीसंत ने अप्टन की टिप्पणी को खारिज कर दिया, यह कहते हुए कि वो अपने कप्तान की हमेशा इज्जत करते हैं और उन्होंने उनके साथ कोई गलत व्यवहार नहीं किया था.
उन्होंने कहा, 'मैं राहुल द्रविड़ जैसे व्यक्ति का अपमान कभी नहीं कर सकता. वह बेहतरीन कप्तान थे. मैं नाराज था क्योंकि मैं सीएसके मैच के दौरान टीम का हिस्सा नहीं था. मैंने उसी का कारण पूछा, ”
उन्होंने कहा, 'हां, मैं सीएसके के खिलाफ खेलना चाहता था और उनके खिलाफ जीतना चाहता था. लेकिन मुझे बाहर रखने का सही कारण नहीं पता है. डरबन मैच में मैंने एमएस धोनी को बोल्ड किया और उनका विकेट भी लिया. उस मैच के बाद मुझे सीएसके के खिलाफ खेलने का कोई और मौका नहीं मिला. टीम प्रबंधन ने मुझे कभी उचित कारण नहीं दिया. मुझे धोनी या सीएसके से नफरत नहीं है, लेकिन मैं रंग के साथ जाता हूं. CSK की जर्सी ऑस्ट्रेलियाई टीम से मिलती-जुलती है.
स्पॉट फिक्सिंग कांड पर प्रकाश डालते हुए, अप्टन ने दावा किया था कि श्रीसंत खराब व्यवहार करते थे, जिसमें अन्य बातों के अलावा, टीम के सामने अप्टन और द्रविड़ को गाली देना शामिल था’. जवाब में, श्रीसंत ने आरोपों को खारिज कर दिया.
बता दें कि टीम में कई खिलाड़ियों द्वारा पैडी अप्टन का सम्मान नहीं किया गया था. वह खिलाड़ी से बड़े नहीं थे. लेकिन मैं उनके साथ अच्छी बातचीत करता था. मैं वास्तव में यह नहीं जानता कि उन्होंने क्या लिखा है. श्रीसंत ने हाल ही में एक और इंटरव्यू में खुलासा किया था कि सिंतबर में वो पूरी तरह से क्रिकेट बैन से मुक्त हो जाएंगे. ऐसे में वो पहले रणजी और फिर भारतीय टीम के लिए खेलना चाहते हैं.