गुवाहाटी: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चार महीनों के बाद मैदान पर वापसी कर रहे हैं. वह चोट के कारण टीम से बाहर थे. वापसी से पहले इस गेंदबाज ने कहा है कि उन्होंने इस समय को अपने आप को मजबूत करने में बिताया क्योंकि विकेटों की भूख लिए वह तरोताजा होकर मैदान पर लौटना चाहते थे. बुमराह रविवार से श्रीलंका के साथ शुरू हो रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज से वापसी कर रहे हैं.


बुमराह ने बीसीसीआई डॉट टीवी से कहा, "मेरे लिए यह मुश्किल नहीं था क्योंकि मुझे दर्द नहीं हो रहा था, एक दिन के लिए भी नहीं. मैंने इसे एक अवसर की तरह देखा और अपने आप को मजबूत करने पर काम किया."


उन्होंने कहा, "मैं नजर रखे हुए था कि क्या हो रहा है क्योंकि जब आप टीम में वापस आते हो तो आप ज्यादा दूर नहीं रहते." बुमराह ने कहा कि लगातार तीनों प्रारूप खेलने से उनकी फिटनेस पर असर पड़ा था और इसलिए उनके लिए ब्रेक जरूरी था. उन्होंने कहा, "जब आप लगातार खेलते हैं तो आपकी स्ट्रैंग्थ कम होती है. आपकी फिटनेस भी नीचे जाती है. इसलिए मैं इस बात पर काम कर रहा था कि अपनी स्ट्रैंग्थ को मजबूत कर सकूं."


दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने कहा, "इसलिए मैंने कुछ समय आराम किया और तरोताजा होकर वापस लौटा हूं. मैं दोबारा भूखा हूं. इसलिए यह सभी चीजें मेरे दिमाग में शीर्ष पर हैं. मैं ज्यादा दूर तक नहीं देख रहा हूं. मैं सिर्फ एक बार में एक मैच पर ध्यान दे रहा हूं."


ये भी पढ़ें:


India vs Sri Lanka 1st T20I: जानें कब और कहां देख सकते हैं भारत बनाम श्रीलंका पहले टी-20 मुकाबले का लाइव प्रसारण