वकार यूनिस ने बुमराह, ईशांत और शमी की तारीफ की, कहा- ये तीनों टीम को टॉप पर लेकर गए
वकार यूनिस ने कहा कि इन तीनों गेंदबाजों ने अपनी गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया को टेस्ट में नंबर एक बनाया तो वहीं दूसरे फॉर्मेट्स में भी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया.
![वकार यूनिस ने बुमराह, ईशांत और शमी की तारीफ की, कहा- ये तीनों टीम को टॉप पर लेकर गए Waqar Younis lauds Indian pace trio of Jasprit Bumrah, Ishant Sharma and Mohammed Shami वकार यूनिस ने बुमराह, ईशांत और शमी की तारीफ की, कहा- ये तीनों टीम को टॉप पर लेकर गए](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/03/19193700/Mohammed-Shami-Ishant-Sharma-and-Jasprit-Bumrah.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: भारतीय पेस बॉलिंग अटैक में इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह शामिल हैं और तीनों ने दुनिया के बल्लेबाजों के नाम में दम कर रखा है. ऐसे में तीनों ने मिलकर 34 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है जो वेस्टइंडीज के लेजेंड गेंदबाजों के नाम था. इसमें जोल गार्नर, माइकल होल्डिंग और मैल्कॉम मार्शल के नाम शामिल हैं.
इन तीनों गेंदबाजों ने अपने देश के लिए खेलते हुए एक साथ 134 विकेट लेने का रिकॉर्ड किया था जिसे बुमराह, इशांत और शमी की जोड़ी दिया. अब इसी को देखते हुए पाकिस्तान के लेजेंड गेंदबाज वकार यूनिस ने भी इन तीनों की तारीफ की है.
वकार ने कहा कि टीम इंडिया ने काफी मेहनत की है जिस कारण देश को ऐसे गेंदबाज मिले. इन तीनों गेंदबाजों ने मिलकर टीम को टॉप पर ले गए जहां तीनों फॉर्मेट शामिल है.
उन्होंने आगे कहा कि, इससे पहले कोई भी भारतीय गेंदबाज ज्यादा तेज गति से गेंद नहीं फेंक पाते थे लेकिन ये तीनों 140 से ज्यादा की रफ्तार से गेंद फेंकते हैं. जिसका यही नतीजा है कि भारतीय टीम टेस्ट में इतना बेहतरन प्रदर्शन कर रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)