नई दिल्ली: पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच वकार यूनिस ने कहा कि पिछले साल टेस्ट टीम को छोड़कर जाने वाले मोहम्मद आमिर और वहाब रियाज ने गलत समय पर फैसला लिया. उस दौरान ऑस्ट्रेलिया का दौरा था और उसी वक्त इन दोनों ने टीम का साथ छोड़ दिया जो गलत है. वकार ने आगे कहा कि उनके अनुभव के बिना पाकिस्तान की टीम 4 दिन और एक इनिंग्स ने दोनों टेस्ट मैच हार गई.


वकार ने आगे कहा कि इसके बाद दोनों खिलाड़ी टी20 टीम में शामिल हुए लेकिन कुछ नहीं बदला और पाकिस्तान को यहां भी सीरीज में 2-0 से हार मिली. दोनों ने हमारा टेस्ट से पहले ही साथ छोड़ दिया था जिसके बाद हमारे पास कोई और ऑप्शन नहीं था और अंत में हमने युवा गेंदबाजों को चुना.


वकार ने कहा कि, हम नए मैनेजमेंट थे और हमने ये फैसला लिया कि हम युवाओं के साथ जाएंगे और उनमें सुधार करेंगे. हम खिलाड़ियों को उनके फैसले को लेकर कंट्रोल नहीं कर सकते. लेकिन ऐसा जरूर होना चाहिए कि किसी बड़े दौरे से पहले खिलाड़ी को टीम का साथ नहीं छोड़ना चाहिए. ऐसे में टीम के पास बैकअप की कमी होती है.


27 साल के आमिर ने साल 2019 के जुलाई में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. ऐसे में वो वाइट बॉल क्रिकेट को ज्यादा खेलना चाहते थे. वहीं वहाब ने 34 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट से ब्रेक ले लिया.


इसी पर अब वकार ने कहा कि ऐसा नहीं है कि हम ऑस्ट्रेलिया में नहीं जीते, अगर ये खिलाड़ी होते तो हम और बेहतरीन प्रदर्शन करते. खैर मुझे उन लोगों से कोई शिकवा नहीं है. मुझे अभी भी यकीन है कि उनमें जितना क्रिकेट है वो पाकिस्तान के लिए जरूर अच्छा देंगे और पाकिस्तान के साथ तेज गेंदबाजों को भी एक अलग राह दिखाएंगे.