SRH vs DC: आईपीएल 2020 के 47वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए. हैदराबाद के लिए कप्तान डेविड वॉर्नर और विकेटकीपर बल्लेबाज़ रिद्धिमान साहा ने विस्फोटक पारियां खेलीं. वॉर्नर ने 34 गेंदो में आठ चौको और दो छक्को की बदौलत 66 रनों की पारी खेली. वहीं साहा ने 45 गेंदो में 12 चौको और दो छक्को के साथ 87 रन बनाए.


वॉर्नर और साहा ने दिल्ली के खिलाफ पावर प्ले में 77 रन जोड़े. इसके साथ ही इन दोनों के नाम इस सीज़न में पावर प्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया. वहीं पावर प्ले में हैदराबाद का यह दूसरा सर्वाधिक स्कोर है. हैदराबाद ने पावर प्ले में सबसे ज्यादा 79 रन बनाए हैं, जो उसने 2017 में बनाए थे.


वहीं हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने पावर प्ले के दौरान 54 रन बनाए. इस सीज़न में पावर प्ले में अर्धशतक लगाने वाले वह पहले बल्लेबाज़ हैं. इस सीजन में इससे पहले पावर प्ले में सबसे अधिक 42 रन बनाने का रिकार्ड दिल्ली कैपिटल्स के पृथ्वी शॉ के नाम था.