पीबीएल: लंदन ओलिंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट विजेता साइना नेहवाल और 2014 के चाइना ओपन के चैंपियन किदाम्बी श्रीकांत ने अपने-अपने मैच जीतते हुए प्रीमियर बैडमिंटन लीग में अवध वॉरियर्स को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया. अवध वॉरियर्स और बेंगलुरू ब्लास्टर के बीच खेले गए इस मुकाबले में वॉरियर्स ने ब्लास्टर पर 4-3 से जीत दर्ज की और दूसरी बार सेमिफाइनल में अपनी जगह बनाई है.
मैच-1: सौरभ वर्मा (ब्लास्टर) vs वॉन वींग की (वॉरियर्स)
मेंस सिंगल के पहले मुकाबले में बेंगलुरू ब्लास्टर के सौरव वर्मा ने कुछ शानदार शॉट से मैच की शुरूआत की. पहले गेम तक सौरभ ने मैच पर अपनी पकड़ बनाए रखी. दूसरे गेम के बाद अवध वारियर्स के वॉन वींग की ने भी मैच में वापसी करने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाए. मैच में एक बार फिर से वापसी करते हुए सौरभ वर्मा ने इस रोमांचक मुकाबले को 13-11, 11-7 अपने नाम कर लिया.
मैच-2: सिक्की रेड्डी/को सुंग ह्यून (ब्लास्टर) vs सावत्री/बोदिन इसारा (वॉरियर्स)
मिक्स डबल मुकाबले में वॉरियर्स की सावित्री अमृतापाई और बोडिन इसारा ने सुंग ह्यून हो और सिकी रेड्डी की जोड़ी को 11-9, 4-11, 11-5 से हराया. मैच के शुरूआत से ही वॉरियर्स ने ब्लास्टर पर अपना दबदबा कायम किया हुआ था. इस रोमांचक मुकाबले में ब्लास्टर को हराकर वॉरियर्स ने मिक्स डबल मुकाबले में बढ़त हासिल कर ली.
मैच-3: विक्टर एक्सेलसेन (ब्लास्टर) vs श्रीकांत (वॉरियर्स)
मेंस सिंगल के दूसरे मुकाबले में बेंगलुरू ब्लास्टर के विक्टर एक्सेलसेन के खिलाफ खेल रहे के वॉरियर्स के श्रीकांत ने शानदार खेल का प्रर्दशन किया. पहले गेम में विक्टर के खिलाफ श्रीकांत थोड़ा नर्वस लगे लेकिन उसके बाद मैच में वापसी करते श्रीकांत ने विक्टर एक्सेलसेन को कोई मौका नहीं दिया और मैच को 11-9, 11-9 से अपने नाम कर लिया.
मैच-4: चेंग नान यी (ब्लास्टर) vs साइना नेहवाल (वॉरियर्स)
वुमेंस सिंगल मुकाबले के ट्रंप मैच में भारत की स्टार खिलाड़ी साइना नेहवाल ने शानदार खेल का प्रर्दशन कर चेंग नान यी को हराकर अपनी टीम वॉरियर्स को बढ़त दिलाई. साइना ने 9-11, 11-5, 11-5 से ये मुकाबला जीता और वारियर्स के ट्रंप मैच में उन्होंने टीम को 4-1 की अजेय बढ़त दिलाई.
मैच-5: सुंग ह्यून को और यियोन सियोंग (ब्लास्टर) vs वी शेम गोह और एम. किडो (वॉरियर्स)
मेंस डबल के आखिरी मुकाबले में बेंगलुरू के सुंग ह्यून को और यियोन सियोंग की मेंस मिक्सड जोड़ी ने वारियर्स के वी शेम गोह और एम. किडो को 6-11, 11-9, 11-6 से हरा कर जीत दर्ज की. यह मुकाबला बेंगलुरू का ट्रंप मैच था जिसमें उसने दो अंक भी हासिल की लेकिन यह जीत के लिये काफी नहीं था.