(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
न्यूजीलैंड हार पर वसीम जाफर का पलटवार, 'वर्ल्ड नंबर 1 टीम ऐसे नहीं हार सकती'
वसीम जाफर ने कहा कि टीम इंडिया की हार से वो खुश नहीं है. टीम इंडिया को न्यूजीलैंड दौरे पर ऐसा प्रदर्शन नहीं करना चाहिए था और एक वर्ल्ड नंबर एक टीम की तरह खेलना था.
नई दिल्ली: भारतीय टीम के लिए हाल ही में हुआ न्यूजीलैंड दौरा किसी बुरे सपने जैसा था. यहां टीम को पहले वनडे और फिर टेस्ट सीरीज में वाइटवॉश का सामना करना पड़ा. ऐसे में अब टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने इस हार पर अपना बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि नंबर एक टीम ऐसे हार नहीं सकती.
वसीम जाफर ने कहा कि टीम इंडिया को इस तरह से न्यूजीलैंड दौरे पर नहीं खेलना चाहिए था. पहले वो टी20 सीरीज जीते लेकिन बाद में उनका टेस्ट और वनडे सीरीज में हारना बेहद शर्मनाक था. ऐसे में दुनिया की नंबर एक टीम नहीं हार सकती. टीम इंडिया के पास ये काबिलियत है कि वो विदेशों में सीरीज जीत सकती है लेकिन अभी तक टीम ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई है. सबको पता है कि टीम इंडिया को हराना कितना मुश्किल है. अगर वो टेस्ट सीरीज भी जीत जाते तो टीम इंडिया फिर भी नंबर एक रहती.
जाफर ने आगे कहा कि टीम इंडिया हर डिपार्टमेंट में बेहतरीन है. लेकिन अगर आप विदेश में क्रिकेट खेल रहे हैं तो आपको नंबर एक टीम की तरह खेलना होगा. जिस तरह ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज टक्कर देते हैं ऐसे में आपको भी कुछ इसी तरह खेलना होगा.
टीम इंडिया इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई धरती पर मेहमान टीम को धूल चटा चुकी है लेकिन दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड में ऐसा करने में टीम नाकामयाब रही है. ऐसे में टीम इंडिया को एक नंबर एक टीम की तरह खेलना होगा.