एक्सप्लोरर
Advertisement
सचिन-कोहली और रोहित में कौन है सीमित ओवर का सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज? वसीम जाफर ने दिया ये जवाब
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर का मानना है कि विराट कोहली लिमिटेड ओवर की क्रिकेट में देश के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं. वहीं जाफर ने सौरव गांगुली को अपना पसंदीद कप्तान बताया.
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज़ वसीम जाफर का मानना है कि विराट कोहली सीमित ओवरों में देश के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं. एक क्रिकेट वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में जाफर को रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के बीच में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ को चुनना था और मुंबई के इस खिलाड़ी ने कोहली का नाम लिया.
मौजूदा वक्त में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ हैं कोहली
गौरतलब है कि कोहली मौजूदा वक्त में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ हैं. इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरा स्थान कोहली का है. लिमिटेड ओवर के दोनों फॉर्मेट में कोहली ने 50 से ज्यादा की औसत से रन बनाए हैं.
जाफर ने गांगुली को बताया फेवरेट कप्तान
भारत के लिए 31 टेस्ट मैच खेलने वाले जाफर से साक्षात्कार में फेवरेट कप्तान को लेकर भी सवाल किया गया. इसके जवाब में उन्होंने सौरव गांगुली का नाम लिया.
जाफर ने कहा, "सौरव गांगुली वह इंसान हैं, जिन्होंने 2000 के बाद टीम बनाई. उनके पास टेम्परामेंट था, वह खिलाड़ियों का साथ देते थे और उन्हें लंबे मौके देते थे."
उन्होंने आगे कहा, "गांगुली ने सहवाग से सलामी बल्लेबाजी कराई और हरभजन सिंह, जहीर खान, युवराज सिंह जैसे खिलाड़ियों को भी लेकर आए."
इसी साल जाफर ने कहा क्रिकेट को अलविदा
भारतीय घरेलू क्रिकेट रणजी ट्रॉफी में कामयाबी की नई इबारत लिखने वाले वसीम जाफर ने इसी साल क्रिकेट को अलविदा कहा है. इसके बाद उन्हें उत्तराखंड क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है. जाफर रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं.
यह भी पढ़ें-
इंजमाम उल हक बोले- सरफराज के कारण मशहूर हो रही थी पाकिस्तान टीम, बतौर कप्तान उसे मिलना चाहिए था और समय
ENG vs WI: इंग्लैंड के इस स्टार ऑलराउंडर की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, क्या खेल पाएगा पहला टेस्ट?
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
भोजपुरी सिनेमा
क्रिकेट
Advertisement
प्रेम कुमारJournalist
Opinion