एक्सप्लोरर
Advertisement
WATCH: रसेल ने गेंद को पहुंचाया मैदान के बाहर, शाहरूख-धोनी ने दिया ऐसा रिएक्शन
आंद्रे रसैल द्वारा 36 गेंदों में 11 छक्के और महज एक चौके की मदद से खेली गई 88 रनों की पारी भी कोलकाता नाइट राइडर्स को हार से बचा नहीं पाई.
नई दिल्ली/चेन्नई: आंद्रे रसैल की 36 गेंदों में 11 छक्के और महज एक चौके की मदद से खेली गई 88 रनों की पारी भी कोलकाता नाइट राइडर्स को हार से बचा नहीं पाई.
चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को एम.ए. चिदम्बरसम स्टेडियम में खेले गए मैच में कोलकाता को पांच विकेट से हरा कर अपने घर में दो साल बाद विजयी वापसी की है. कोलकाता ने चेन्नई के सामने 203 रनों की विशाल चुनौती रखी थी जिसे मेजबान टीम ने आखिरी ओवर में एक गेंद बाकी रहते हुए पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया. लेकिन केकेआर की पारी के दौरान कई मौके ऐसे रहे जब चेन्नई के फैंस की सांसे अटक गई. इसके पीछे का कारण कोई और नहीं बल्कि एक ही स्टार रहा आंद्रे रसेल. रसेल ने 88 रनों की अपनी आतिशी पारी इतने छक्के लगा दिए जितने कई बल्लेबाज़ पूरे सीज़न में नहीं लगा पाते. आंद्रे रसेल ने चेन्नई के सभी गेंदबाज़ों की जमकर पिटाई की. खासकर ड्वेन ब्रावो के एक ओवर में तो उन्होंने लगातार 3 गेंदों पर 3 छक्के भी लगा दिए. इतना ही नहीं आंद्रे रसेल ने एक मौके पर तो गेंद को इस कदर मैदान के बाहर भेजा कि गेंद ही खो गई और धोनी से लेकर शाहरूख खान तक सबसे चेहरे देखने लायक रह गए. केकेआर की पारी के 16वें ओवर की दूसरी गेंद लेकर ब्रावो, रसेल की ओर बढ़े. लेकिन रसेल ने बिना कोई देर किए गेंद को सीधे मैदान के बाहर पहुंचा दिया. सिक्स मीटर में इस छक्के को 105 मीटर का बताया गया. लेकिन रसेल के इस शॉट के बाद उनकी टीम के मालिक शाहरूख खान का चेहरा देखने लायक था. इतना ही नहीं रसेल की ऐसी आतिशी पारी देख सीएसके कप्तान एमएस धोनी को भी कुछ समझ नहीं आया. देखें वीडियो:पारी के इसी ओवर में केकेआर की टीम ने 2 छक्के और लगाए. हालांकि केकेआर की इस आतिशी पारी के बाद भी उनके गेंदबाज़ अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.Andre Russell's 105m six to Dwayne Bravo. #IPL2018 #CSKvKKR pic.twitter.com/ktdm8lIWpK
— Peshwa Bajirao (@PeshwaBajirao7) April 10, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बॉलीवुड
राजस्थान
क्रिकेट
Advertisement
डॉ आस्था आहूजाएसोसिएट प्रोफेसर, आर्यभट्ट कॉलेज
Opinion