नई दिल्ली/जमैका: टीम इंडिया के दिग्गज महेन्द्र सिंह धोनी के जन्मदिन के मौके पर सोशल मीडिया पर फैंस की बधाइयों का तांता लगा हुआ है. इस बीच एक दिन पहले ही टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ वनडे सीरीज़ भी जीत ली है. लेकिन क्या धोनी ने जन्मदिन मनाया? इन सभी सवालों के जवाब देता हुआ एक वीडियो वाह क्रिकेट टीम के हाथ लगा है.

आइये पहले ये वीडियो देखें: 

इस वीडियो बनाया है खुद टीम इंडिया के स्टार हार्दिक पांड्या ने. जिसमें पांड्या के साथ टीम के अन्य सदस्य और खुद धोनी की खूबसूरत पत्नी साक्षी भी नज़र आ रही हैं. इस वीडियो में सभी धोनी को बर्थडे विश करते हुए नज़र आ रहे हैं. जबकि बैक-ग्राउंड में बार-बार दिन ये आए गाना सुनाई दे रहा है.

इतना ही नहीं टीम इंडिया की जीत की खुशी और धोनी के जन्मदिन का जश्न यहीं नहीं रूका. इसके बाद पांड्या ने धोनी को पूरी तरह से केक में रंग दिया और इस खास सेलीब्रेशन की तस्वीर उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की.

भारतीय टीम को अभी वेस्टइंडीज़ के खिलाफ रविवार को होने वाले इकलौते टी20 मुकाबले के लिए वेस्टइंडीज़ में ही रूकना है.