आइये अब आपको बताते हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि हार्दिक ने मैच को भारत की ओर मोड़ दिया. 275 रनों के जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 34.2 ओवर के बाद 166/4 विकेट गंवाकर खेल रही थी. क्रीज़ पर ओपिनर हाशिम आमला और विकेटकीपर क्लासेन मौजूद थे.
मिलर के अहम विकेट के बाद दोनों बल्लेबाज़ों के बीच 39 रनों की अहम साझेदारी हो गई थी. लेकिन तभी भुवनेश्वर कुमार के ओवर में आमला ने मिड ऑफ की तरफ शॉट खेला और एक रन चुराने की कोशिश की. लेकिन हार्दिक पांड्या ने तभी अपनी फुर्ति का ऐसा नमूना पेश किया जिस पर आमला क्रीज़ में पहुंच भी नहीं पाए. हार्दिक ने डायरेक्ट हिट मारकर आमला को आउट कर मेज़बान टीम की सभी उम्मीदों को धराशायी कर दिया.
आमला ने 92 गेंदों पर 71 रनों की अहम पारी खेली और ये विकेट का मैच का सबसे बड़ा टर्निंग प्वॉइंट साबित हुआ. क्योंकि अगर यहां से आमला क्लासेन के साथ साझेदारी कर टीम को 200 रनों के पार ले जाते तो फिर मुकाबला करीबी हो सकता था.
आमला के विकेट के बाद पूरी दक्षिण अफ्रीकी टीम ऐसी बिखरी की महज़ 35 रनों के अंदर-अदर पूरी मेज़बान टीम ऑल-आउट हो गई.
देखें वीडियो: