नई दिल्ली/बेंगलुरू: बीती रात मानो वक्त एक बार फिर से 10 साल पीछे चला गया हो. जी हां, हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कल रात जिस किसी भी क्रिकेट फैन ने चेन्नई और आरसीबी का मैच देखा उसे बिल्कुल ऐसा ही लगा.

कल रात एमएस धोनी ने 34 गेंदों पर 70 रनों की आतिशी पारी खेल टीम को अंतिम ओवर में छक्के के साथ जीत दिला दी.

आरसीबी की टीम ने चेन्नई के खिलाफ विशाल 208 रनों का लक्ष्य रखा. जिसे हासिल करते हुए सीएसके की टीम 74/4 विकेट गंवाकर लड़खड़ा गई. लेकिन इसके बाद उतरे धोनी और उन्होंने टीम को जीत दिला दी.

लेकिन कल रात धोनी ने सिर्फ बल्ले से नहीं बल्कि अपनी फुर्ती से भी सबको ये बता दिया कि वो आज भी कितने फिट हैं.

बैंगलोर की पारी के तीसरे ओवर में दीपक चाहर ने डी कॉक को गेंद फेंकी. गेंद डी कॉक के बल्ले का किनारा लिया हवा में ऊंचाई में चली गई. इस शॉट को देखर लग रहा था मानो ये गेंद बाउंड्री पार कर जाएगा.

लेकिन तभी एमएस धोनी ने बिजली की रफ्तार से बाउंड्री लाइन तक दौड़ लगाई और गेंद को ठीक बाउंड्री के पास रोककर अपनी टीम के लिए दो रन बचा लिए. धोनी ने विकेटकीपिंग पैड पहनकर जिस तरह से पूरा मैदान कवर किया वो बेहद शानदार था. इस बेहतरीन फील्डिंग के अलावा धोनी ने कल रात कॉलिन डी ग्रैंडहोम और पवन नेगी को रन-आउट भी किया.

देखें धोनी का ये वीडियो: