पुरानी आदतें मुश्किल से छूटती हैं और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने शुक्रवार को मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे टी20 के दौरान इसे एक बार फिर साबित किया. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को गेंदबाजी के दौरान लार लगाते हुए स्पॉट किया गया.
जून में, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने खिलाड़ियों और अंपायरों को वायरस से सुरक्षित रखने के लिए कोरोनोवायरस महामारी के मद्देनजर गेंद पर लार लगाने को लेकर अस्थायी प्रतिबंध की घोषणा की थी. हालांकि, खिलाड़ियों को गेंद को चमकाने के लिए पसीने का उपयोग करने की अनुमति है.
आईसीसी ने पहले कहा था कि, एक टीम को प्रति पारी दो चेतावनी तक जारी की जा सकती है लेकिन गेंद पर लार के बार-बार इस्तेमाल से बल्लेबाजी पक्ष को 5 रन का जुर्माना लगेगा. जब भी लार को गेंद पर लगाया जाता है, तो अंपायरों को खेल से पहले गेंद को साफ करने का निर्देश दिया जाएगा.
अब तक गेंदबाजों ने अच्छा काम किया है और नियमों का पालन किया है, जहां तक गेंद पर लार नहीं लगाने का सवाल है, मोहम्मद आमिर इसके लिए संघर्ष करते हुए नजर आए. पाकिस्तान के स्टार ने अपने पहले ही अंतरराष्ट्रीय खेल में गलती की. यह घटना तब हुई जब वह पारी के चौथे ओवर और अपने पहले ओवर में गेंदबाजी कर रहे थे. ओवर की तीसरी गेंद डालने से पहले उन्हें गेंद पर लार लगाते देखा गया. और जब वो वापस से अपनी रनअप की तरफ जा रहे थे तो वापस चलते हुए उन्होंने गलती को फिर से दोहराया.
पांचवें ओवर की समाप्ति के बाद अंपायरों को गेंद को सैनिटाइज़ करते हुए देखा गया. अधिकारी को सैनेटाइजर के साथ गेंद को पोंछते हुए देखा गया था. यह भी देखा गया कि पाकिस्तान टीम को अधिकारियों से कोई चेतावनी नहीं मिली.