विक्टोरिया: पाकिस्तान के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैरिस राउफ ने बिग बैश लीग (बीबीएल) के मैच के बाद एक ऐसा काम किया जिससे हर जगह उनकी प्रशंसा हो रही है. बीबीएल में मेलबर्न स्टार्स से खेल रहे हैरिस ने टीम में दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन का स्थान लिया और 27 रन देकर पांच विकेट लिए. उन्होंने हरीकैंस को 111 रनों पर ऑल आउट कर अपनी टीम को 52 रनों से मैच जिता दिया.


मैच के बाद राउफ ने अपनी गेंद भारत के रहने वाले एक सिक्योरिटी गार्ड को दे दी जो राउफ से मिलने के बाद भावुक हो गए थे. मैन ऑफ द मैच चुने गए राउफ ने कहा, "मैंने आज अपनी गेंद सिक्योरिटी गार्ड को दे दी, जो भारत के हैं. जब मैं ग्राउंड आया तो मैंने उनसे कहा कि मैं पाकिस्तान से हूं, वह भावुक हो गए और मुझे गले से लगा लिया."





राउफ हालांकि अभी तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं उतरे हैं लेकिन पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में उन्होंने सभी का ध्यान खींचा था.


जामिया की छात्रा ने अनोखे अंदाज में रचाई शादी, हाथों में CAA विरोधी तख्तियां पकड़े दिखे रिश्तेदार


पश्चिम बंगाल: दुर्गापुर में पुल के नीचे फंसा विमान, देखने के लिए जुटी भीड़