स्टीव स्मिथ कोहनी की सर्जरी के बाद नेट पर अभ्यास करने लगे हैं और ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर को उम्मीद है कि प्रतिबंधित पूर्व कप्तान और डेविड वार्नर इंडियन प्रीमियर लीग के लिये फिट हो जायेंगे.

स्मिथ ने जनवरी में सर्जरी करायी, इसके कारण उन्हें बांग्लादेश प्रीमियर लीग टी20 टूर्नामेंट से हटने के लिये बाध्य होना पड़ा था.

स्मिथ ने इंस्टाग्राम पर छोटी सी वीडियो जारी करते हुए लिखा, ‘‘कोहनी अब अच्छी महसूस हो रही है, वापसी के बाद पहला अभ्यास करना शानदार रहा. ’’



पूर्व उप कप्तान वार्नर भी कोहनी की चोट के कारण बांग्लादेश से लौट आये थे, हालांकि उनकी चोट स्मिथ से कम गंभीर थी. उन्होंने भी सर्जरी करायी है.

आपको बता दें कि पिछले साल केपटाउन टेस्ट के दौरान बॉल टेम्परिंग विवाद की वजह से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने उस समय के कप्तान स्टीव स्मिथ और उप-कप्तान डेविड वॉर्नर का एक साल बैन लगाया था. जबकि कैमरून बैनक्रॉफ्ट पर 9 महीने का बैन लगाया गया था.

बैनक्रॉफ्ट का बैन पहले ही खत्म हो चुका है. जबकि स्मिथ और वॉर्नर का बैन इसी महीने के आखिर में खत्म होने जा रहा है. क्रिकेट की ऑस्ट्रेलिया की नज़र अब विश्वकप को ध्यान में रखते हुए इन खिलाड़ियों की फिटनेस और प्रदर्शन पर है.