ब्रावो ने गाना गाकर लोगों से की अपील, कहा- 'कोरोना से हम हार नहीं मानेंगे'
वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने कोरोना को देखते हुए नया गाना बनाया है. इसमें ब्रॉवो ने लोगों से अपील की है सभी को मिलकर कोरोना को हराना है और हमें कोरोना से हार नहीं मानना है.
नई दिल्ली: पूरी दुनिया में कोरोना का प्रकोप फैला हुआ जिसे देखते हुए सभी देश थम गए हैं. लॉकडाउन के इस समय में सभी लोग अपने घरों में बंद हैं. ऐसे में क्रिकेट से लेकर दूसरे खेल के खिलाड़ी भी घरों में रहकर सोशल मीडिया पर अपने फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं. इसमें सबसे ज्यादा क्रिकेटर्स हैं जो लगातार वीडियो डाल रहे हैं.
View this post on Instagram#WeNotGivingUp ???????????????????????????????????????????? @djb47brand the Champion brand
कोरोनावायस के कारण बुरा हाल है ऐसे में विंडीज के क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो ने लोगों का उत्साह बढ़ाने के लिए एक गाना गाया है. ब्रावो ने इंस्टाग्राम पर इस गाने को पोस्ट किया है कि जिसके शब्द हैं वी नॉट गिविंग अप, (हम हार नहीं मानेंगे).
ब्रावो ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "वी नॉट गिविंग अप. इस महामारी में मेरी दुआ उन लोगों को साथ जो इससे लड़ रहे हैं. आओ एक साथ मिलकर लड़ते हैं. इस महामारी में एक सकारात्मक गाना."
इस गाने में ब्रावो ने लोगों सो सावधानी बरतने की अपील की है और घरों में रहने को कहा है.