Aus v Ind: स्टार्क बोले- हमारे पास भारत के खिलाफ पिछली बार की गलतियों में सुधार करने का मौका
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क भारत के हाथों दो साल मिली सीरीज में हार को अब भी नहीं भूले हैं. विराट कोहली की अगुवाई में भारत ने 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से सीरीज में मात दी थी. आईसीसी के टेस्ट चैंपियनशिप में किए गए बदलाव की वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम नंबर वन पर आ गई है.
![Aus v Ind: स्टार्क बोले- हमारे पास भारत के खिलाफ पिछली बार की गलतियों में सुधार करने का मौका We have a chance to rectify the mistakes made last time against India Starck said Aus v Ind: स्टार्क बोले- हमारे पास भारत के खिलाफ पिछली बार की गलतियों में सुधार करने का मौका](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/15132657/STARC.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क भारत के हाथों दो साल मिली सीरीज में हार को अब भी नहीं भूले हैं और उन्होंने कहा कि आने वाले चार मैचों की सीरीज में उनकी टीम के पास अपने सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ पिछली गलतियों में सुधार करने का मौका रहेगा. गौरतलब है कि विराट कोहली की अगुवाई में भारत ने 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर पहली बार ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीती थी.
स्टार्क ने ईएसपीएन की ‘द क्रिकेट मंथली’ से कहा, ‘‘आप कभी सीरीज नहीं गंवाना चाहते हैं और आप ऑस्ट्रेलिया में तो कतई श्रृंखला नहीं गंवाना चाहते हो. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारत ने उस पूरी सीरीज (2018-19) में बल्ले और गेंद से हमसे बेहतर प्रदर्शन किया. हम इस सच्चाई से दूर नहीं भाग सकते. हमें खेल के हर पक्ष में अच्छा प्रदर्शन करना होगा और इन गर्मियों में निश्चित तौर पर हमारे पास गलतियां सुधारने का मौका है.’’
17 दिसंबर से खेली जाएगी टेस्ट सीरीज
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब चार टेस्ट मैचों की सीरीज 17 दिसंबर से खेली जानी है. ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर मेजबान टीम जहां वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम करने में कामयाब रही, तो वहीं विराट कोहली की टीम इंडिया ने टी-20 सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज कर हिसाब बराबर कर लिया.
भारत के पास वापसी का मौका
हाल ही में आईसीसी के टेस्ट चैंपियनशिप में किए गए बदलाव की वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत को पछाड़कर नंबर वन का पायदान हासिल करने में कामयाब रही है. टीम इंडिया के पास हालांकि मेजबान को मात देकर पहला स्थान दोबारा हासिल करने का मौका है.
ये भी पढ़ें :-
हरभजन सिंह ने बताया- ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर क्यों घातक साबित होते हैं ऑफ स्पिनर नाथन ल्योन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)