नई दिल्ली: कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया पर फुल स्टॉप लगा दिया है. ऐसे में रिसर्चर्स अभी तक इस वायरस का हल निकालने में विफल रहे हैं. ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज ने कोरोना पर अपनी राय दी है और कहा है कि पूरी दुनिया जल्द ही इसकी चपेट से बाहर आ जाएगी. 38 साल के इस खिलाड़ी ने साल 2002 में अपना डेब्यू किया था.


बालाजी आईपीएल में कोलकाता और चेन्नई की टीमों के साथ खेल चुके हैं. हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में बालाजी ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने कई प्रकार की बीमारियों को खत्म किया. इसलिए ये हमारी जिंदगी का एक हिस्सा है जो जल्द ही बीत जाएगा. पूरे देश ने 2004 सूनामी को मात दिया था. ऐसे में हम सब मिलकर इस कोरोना को भी हरा देंगे.


बालाजी ने ये भी कहा कि मेरी लोगों से गुजारिश है कि वो अपने घरों में ही रहें. मुझे पता है कि लोगों के लिए ये मुश्किल हो रहा है लेकिन सबको ये मानना होगा और इसे फॉलो करना होगा. उन्होंने सभी लोगों से अपील की और कहा कि अगर किसी को भी हल्का बुखार या जुखाम होता है तो वो जल्द से जल्द डॉक्टर के पास जाएं.