CWG 2022: गोल्ड मेडल जीतने पर पाकिस्तानी वेटलिफ्टर का बड़ा बयान, कहा- मीराबाई चानू प्रेरणास्रोत, भारत से काफी प्यार मिला
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में पाकिस्तान के लिए पहला गोल्ड मेडल जीतने वाले वेटलिफ्टर नूह दस्तगिर बट्ट ने कहा कि मीराबाई चानू प्रेरणास्रोत हैं और मुझे भारत से काफी प्यार मिला है.
Noah Dastagir Butt On Mirabai Chanu: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के मुकाबले जारी हैं. पाकिस्तान के लिए नूह दस्तगिर बट्ट ने पहला गोल्ड मेडल जीता. पाकिस्तान के इस खिलाड़ी ने वेटलिफ्टिंग में देश के लिए गोल्ड मेडल जीता. जिसके बाद भारतीय सुपरस्टार मीराबाई चानू ने हाथ मिलाकर इस पाकिस्तानी खिलाड़ी को बधाई दिया. दरअसल, मीराबाई चानू भारत ही नहीं बल्कि बाकी मुल्कों में भी अपने चाहने वालों के बीच काफी लोकप्रिय हैं.
'मीराबाई चानू मेरे लिए प्रेरणास्रोत'
दरअसल, कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पाकिस्तान के लिए पहला गोल्ड मेडल जीतने वाले नूह दस्तगिर बट्ट ने मीराबाई चानू पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जब मीराबाई चानू ने मुझे बधाई दी और मेरे प्रदर्शन की तारीफ की, वह मेरे लिए बेहद गौरव का पल था. साथ ही उन्होंने कहा कि मीराबाई चानू मेरे लिए प्रेरणास्रोत हैं. उन्होंने दिखाया कि हम साउथ एशिया के लेटलिफ्टर भी ओलंपिक में मेडल जीत सकते हैं. मुझे बहुत गर्व हुआ, जब उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था. साथ ही इस पाकिस्तानी वेटलिफ्टर ने कहा कि मुझे हिन्दुस्तान से काफी प्यार मिला है.
'पिछले तकरीबन 7-8 सालों से हमलोग बहुत अच्छे दोस्त हैं'
नूह दस्तगिर बट्ट ने कहा कि पिछले तकरीबन 7-8 सालों से हमलोग बहुत अच्छे दोस्त हैं. विदेशों में हमने कई दफा साथ ट्रेनिंग की है. इसके अलावा हम लोग लगातार एक-दूसरे के संपर्क में रहते हैं. गौरतलब है कि कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पाकिस्तान के लिए पहला गोल्ड मेडल नूह दस्तगिर बट्ट ने वेटलिफ्टिंग में जीता. इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने स्नैच में 173 किलो भार उठाया, जबकि क्लीन एंड जर्क में 232 किलो भार उठाया. उन्होंने 109 किलोग्राम कैटेगरी में कुल 405 किलो वजन उठाकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें-
Watch: बारबाडोस के बल्लेबाज को इनस्विंगर पर रेणुका सिंह ने ऐसे फंसाया, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Asia Cup 2022 में 3 बार एक-दूसरे से भिड़ सकती हैं भारत और पाकिस्तान की टीम, जानिए कैसे...