नई दिल्ली: भारत ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त लेते हुए न्यूजीलैंड में इतिहास पहले ही रच दिया है, लेकिन विराट कोहली की कप्तानी वाली इस टीम की भूख शांत नहीं हुई होगी और टीम आज होने वाले चौथे टी-20 में लगातार चौथी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12.30 बजे शुरू होगा. तीसरे टी-20 में भारत ने सुपर ओवर में जीत हासिल की थी. यह भारत की कीवी जमीन पर पहली टी-20 सीरीज जीत है.

भारत बनाम न्यूजीलैंड 4th T20I मैच कब है?

भारत बनाम न्यूजीलैंड 4th T20I मैच 31 जनवरी, शुक्रवार को खेला जाएगा.

कहां खेला जाएगा भारत बनाम न्यूजीलैंड चौथा टी-20 मैच?

भारत बनाम न्यूजीलैंड चौथा टी-20 मैच स्काई स्टेडियम, वेलिंगटन में खेला जाएगा.

भारत बनाम न्यूजीलैंड चौथा टी-20 मैच किस समय शुरू होगा?

भारत बनाम न्यूजीलैंड चौथा T20I मैच भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 12:30 बजे शुरू होगा.

पिछले मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने की थी शानदार बल्लेबाजी
रोहित ने सिर्फ सुपर ओवर में नहीं पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने खराब रिकार्ड को सुधारते हुए 40 गेंदों पर 60 रन बनाए थे. रोहित के अलावा कप्तान विराट कोहली ने 38 रनों की पारी खेली थी. भारतीय बल्लेबाजी ने तो तीनों मैचों में शानदार किया. तीसरे मैच में 27 रन बनाने वाले लोकेश राहुल ने शुरुआती दो मैचों में अर्धशतक जमाए थे और पहले मैच में श्रेयस अय्यर का बल्ला भी चला था. दूसरे मैच में भी वह असरदार रहे थे.

गेंदबाजी होगी भारत की चिंता
भारत की चिंता होगी तो गेंदबाजी. जहां पहले और तीसरे मैच में भारतीय गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए. तीसरे मैच में कीवी टीम के कप्तान केन विलियम्सन ने अकेले मैच अपनी टीम के पक्ष में बना दिया था. मोहम्मद शमी ने हालांकि आखिरी ओवर में शानदार वापसी करते हुए स्कोर बराबर करा दिया था. यहां कोहली की चिंता जसप्रीत बुमराह को लेकर होगी. चोट से वापसी कर टीम में लौटे बुमराह में वो पैनापन दिखाई नहीं दे रहा है जो पहले हुआ करता था. तीसरे मैच में भी उन्होंने चार ओवरों में 45 रन खर्च किए थे और जब कप्तान ने उन पर भरोसा करते हुए सुपर ओवर सौंपा तो वह 17 रन खा गए.

वॉशिंगटन सुंदर और नवदीप सैनी प्लेइंग इलेवन में मिल सकती है जगह
इसी तरह युजवेंद्र चहल और शिवम दुबे भी गेंदबाजी में भारत की परेशानी बने हुए हैं. तीसरे मैच के बाद कोहली ने ऐसे संकेत दिए थे कि वह बाकी दो मैचों में बेंच को आजमा सकते हैं. उन्होंने खासकर वॉशिंगटन सुंदर और नवदीप सैनी के नाम लिए थे. अगर वेस्पैक स्टेडियम में इन दोनों को अंतिम-11 में जगह मिले तो यह अचरच की बात नहीं होगी. वहीं मेजबान टीम को देखा जाए तो कप्तान विलियम्सन को छोड़कर उनका कोई और बल्लेबाज जिम्मेदारी भरी पारी नहीं खेल पाया था.

कप्तान ने हालांकि मैच के बाद कहा था कि टीम ने शुरुआती दो मैचों की अपेक्षा तीसरे मैच में अच्छा सुधार किया. लेकिन उसके लिए जरूरी है कि मार्टिन गुप्टिल और कोलिन मुनरो बड़ी पारियां खेलें. भारत की तरह न्यूजीलैंड के लिए भी गेंदबाजी चिंता रही है. टिम साउदी का अनुभव भी काम नहीं आ रहा और न ही युवाओं का जोश. टीम में बदलाव की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता.

क्या-क्या हो सकते हैं बदलाव?

कोहली ने तीसरा मैच जीतने के बाद कहा था कि हम सीरीज जीत गए हैं. अब आपको प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिलेंगे. विराट कोहली ने कहा है ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sunder) और नवदीप सैनी (Navdeep Saini) जैसे खिलाड़ी बेंच पर बैठे हैं, जो कम से कम एक मौका डिजर्व करते हैं. विराट के इस बयान से साफ है वे अगले मैच में बदलाव करेंगे.

इसके साथ ही संजू सैमसन (Sanju Samson)और रिषभ पंत (Rishabh Pant) जैसे खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में चुना जा सकता है. चौथे मैच में लोकेश राहुल (K L Rahul) को आराम दिया जा सकता है. राहुल को आराम दिए जाने से टीम में दो स्लॉट खाली हो जाएंगे. एक ओपनर का और दूसरा विकेटकीपर का. ऐसे में संजू सैमसन को टीम मैनेजमेंट बतौर ओपनर और फिर पंत को बतौर विकेटकीपर आज़मा सकती है. वहीं जडेजा को आराम देकर वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) की जगह नवदीप सैनी (Navdeep Saini) टीम में दिखाई दे सकते हैं.

टीमें (संभावित)

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), संजू सैमसन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर.

न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, रॉस टेलर, स्कॉट कुगलेजिन, कोलिन मुनरो, कोलिन डी ग्रांडहोम, टॉम ब्रूस, डार्ली मिशेल, मिशेल सैंटनर, टिम सेइफर्ट (विकेटकीपर), हामिश बेनेटे, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनेर.

तीसरे टी-20 मैच में हार के बाद विलियमसन को आई विश्व कप 2019 के फाइनल मुकाबले की याद!

Video: रोहित ने सुपर ओवर में सिक्स लगाकर दिलाई जीत, खुशी से उछल पड़े कोहली