एशिया कप 2010 की लड़ाई को याद करते हुए शोएब ने कहा- हरभजन से लड़ने के लिए उनके रूम तक चला गया था
साल 2010 में हुए भारत- पाकिस्तान मैच के दौरान हरभजन और शोएब अख्तर आपस में भिड़ गए थे. इसके बाद शोएब अख्तर भज्जी से लड़ने के लिए उनके रूम तक पहुंच गए थे. लेकिन अंत में भज्जी नहीं मिले.
हरभजन सिंह ने छक्का लगाया और हवा में चिल्लाए. दोनों हाथ ऊपर उठाकर वो खुशी मना रहे थे. इस दौरान शोएब अख्तर भी कुछ कह रहे थे. नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े प्रवीण कुमार को उन्होंने कसकर गले लगाया. भज्जी ने मोहम्मद आमिर की गेंद पर छक्का मारा था. ये सबकुछ साल 2010 के एशिया कप में हुआ था जहां अंत में भारत- पाकिस्तान मैच के दौरान शोएब अख्तर और हरभजन सिंह के बीच लड़ाई देखने को मिली थी.
श्रीलंका के दांबुला में मार्च 2010 में भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप मैच में 10 साल पहले घटी घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा कि वह हरभजन से नाराज थे और उनसे झगड़ा करने के लिए होटल गए थे.
शोएब अख्तर ने एक वीडियो में कहा कि, “मैं उसके साथ लड़ने के लिए होटल के कमरे में पहुंच गया था. वह हमारे साथ खाता है, लाहौर में हमारे साथ घूमता है, संस्कृति हमारे समान है, वह एक पंजाबी भाई है और फिर भी वह हमारे साथ दुर्व्यवहार करेगा? मुझे लगा कि मैं जाऊंगा और उसके साथ होटल के कमरे में लड़ूंगा. वह जानता था कि शोएब आ रहा है. लेकिन मैं उसे ढूंढ नहीं पाया. मैंने अगले दिन शांत हो गया और उसने माफी भी मांगी, ”
यह सब तब शुरू हुआ था जब हरभजन ने अख्तर की गेंद पर 47वें ओवर में लॉन्ग ऑन पर शानदार छक्का जड़ा. इसके बाद अख्तर ने भज्जी को कई बाउंसर डाले और फिर अंत में उनसे शब्दों का आदान प्रदान भी किया था. इसके बाद भज्जी भी पीछे नहीं हटे और लगातार शोएब को उकसाते रहे.
उस घटना का दोनों महान क्रिकेटरों के बीच के बंधन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा. हरभजन और शोएब मैदान से दूर सबसे अच्छे दोस्तों में से एक रहे हैं. दोनों ने इसके बाद कई टीवी शो किए और हरभजन को पिछले साल शोएब अख्तर के यूट्यूब चैनल पर भी आमंत्रित किया था.