(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
14 दिन के क्वारंटीन अवधि को वेस्टइंडीज की टीम ने किया पूरा, 8 जुलाई से है सीरीज की शुरूआत
इंग्लैंड एक जुलाई से शुरू होने वाला तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगा, जिसके बाद पहले टेस्ट के लिए टीम की घोषणा की जाएगी. कोरोनावायरस महामारी के प्रमुख कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि देने के लिए तीन टेस्ट में से पहला 8 जुलाई को शुरू होना है.
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने सोमवार को इंग्लैंड में अपनी 14-दिन की आइसोलेशन अवधि पूरी कर ली और मैनचेस्टर में तीन दिवसीय आंतरिक वार्मअप मैच खेलकर अगले महीने की टेस्ट सीरीज़ के लिए अपनी तैयारियों को पूरा करेगा. विंडीज की टीम 9 जून को ब्रिटेन पहुंचने के बाद से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड और आसपास के होटल में क्वारंटीन में हैं.
वेस्टइंडीज मंगलवार को अपना पहला वॉर्मअप खेल शुरू करेगा. वहीं इंग्लैंड की 30 सदस्यीय प्रशिक्षण समूह साउथेम्प्टन में एजेस बाउल में रिपोर्ट करेगी और प्रबंधन टीम के साथ आने पर COVID-19 के लिए परीक्षण किया जाएगा. इस दौरान टीम होटल में अलग-थलग रहेगी और परिणामों के लिए इंतजार करते हुए अपने कमरे में ज्यादातर समय बिताएगी. इंग्लैंड का अभ्यास का पहला दिन गुरुवार को होगा, जिसमें आधी टीम सुबह तो वहीं आधी दोपहर में ट्रेनिंग करेगी.
इंग्लैंड एक जुलाई से शुरू होने वाला तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगा, जिसके बाद पहले टेस्ट के लिए टीम की घोषणा की जाएगी. कोरोनावायरस महामारी के प्रमुख कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि देने के लिए तीन टेस्ट में से पहला 8 जुलाई को शुरू होना है, जिसे अब "#raisethebat श्रृंखला" कहा जाएगा.
पहले टेस्ट के शुरुआती दिन से पहले, इंग्लैंड के प्रमुख कार्यकर्ताओं के नाम वाले प्रशिक्षण टॉप पहनेंगे, जिन्हें उनके स्थानीय क्रिकेट क्लबों द्वारा नामांकित किया गया है. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट टीम ने कहा कि शर्ट पर नामित लोगों में शिक्षक, डॉक्टर, नर्स, देखभालकर्ता, सामाजिक कार्यकर्ता और दूसरे महत्वपूर्ण पेशे शामिल हैं.