नई दिल्ली: वेस्टइंडीज की टीम इस वक्त भारत के दौरे पर आई हुई है. भारतीय टीम ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज का क्लीन स्वीप कर दिया. भारत-वेस्टइंडीज की यह सीरीज अभी तक तो भारत के पक्ष में चल रही है. लेकिन भारत और वेस्टइंडीज की इस सीरीज में एक ऐसी भी चीज है जिस पर शायद कम ही लोगों का ध्यान गया है. मैच को ध्यान से देखने पर पता चलता है कि कैरेबियाई टीम के नाम में वेस्टइंडीज की जगह अब विंडीज लिखा आ रहा है.


असल में कभी क्रिकेट में काली आंधी के नाम से मशहूर रहे वेस्टइंडीज क्रिकेट बार्ड ने अपनी 91 सालगिरह पर के मौके पर कुछ बड़े बदलाब की घोषणा कि थी. इन बदलावों में वेस्टइंडीज के क्रिकेट बोर्ड ने अपना नाम 'वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड' से 'क्रिकेट वेस्टइंडीज' कर दिया था. उस वक्त बोर्ड ने अपनी क्रिकेट टीम का नाम भी बदल दिया था. तब से "वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम" को "WINDIES" नाम से जाना जाता है.


बोर्ड के सीईओ जॉनी ग्रेव्स ने नाम बदलने के बारे में बताया था "क्रिकेट वेस्टइंडीज नाम बेहतर है. यह नाम बताता है कि हमारा संगठन कैसे काम करता है. हमारे कई अलग-अलग निवेशक हैं जिनके साथ हम साझेदारी में काम करते हैं. हम क्रिकेट को सभी स्तरों पर सुधारने के एकजुट उद्देश्य के लिए काम कर रहे हैं. हम अगले कुछ सालों में उनके साथ और अधिक बारीकी से काम करने की योजना बना रहे हैं. हम ने 2018 से 2023 के लिए एक योजना तैयार की है, जल्द ही इस पर काम शुरू हो जाएगा."


क्रिकेट वेस्टइंडीज के अध्यक्ष डेव कैमरून ने बताया था कि यह नाम अधिक बेहतर और इंक्लूसिव है. यह नाम हमारे खिलाड़ियों, क्षेत्रीय बोर्डों, कर्मचारियों, समर्थकों, सरकारों, कोचों, मैच अधिकारियों की बहुमूल्य भूमिका को पहचान दिलाता है.



IND vs WI: वनडे सीरीज में सचिन के दो बड़े रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं विराट कोहली


ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एबी डिविलियर्स को है भारतीय टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद