कोरोना वायरस की वजह से साल 2020 में पूरी दुनिया में बेहद ही कम क्रिकेट देखने को मिला है. लेकिन आईपीएल 13 के सफल आयोजन ने क्रिकेट की वापसी का एक रास्ता तैयार कर दिया है. इस महीने न्यूजीलैंड में भी इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी होने जा रही है. वेस्टइंडीज की टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर ट्वेंटी-ट्वेंटी और टेस्ट सीरीज खेलने पहुंची है.


वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों का तीसरा और अंतिम कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आया है और वह क्वींसटाउन के लिए रवाना हो सकेंगे, जहां टीम को न्यूजीलैंड-ए के साथ तीन दिवसीय और चार दिवसीय अभ्यास मैच खेलना है.


क्रिकेट वेस्टइंडीज ने एक बयान में कहा, "खिलाड़ी, मैनेजमेंट और सपोर्ट स्टाफ शुक्रवार को आइसोलेशन से बाहर आ जाएंगे और क्वींसटाउन के लिए रवाना होंगे, जहां वह न्यूजीलैंड-ए के साथ तीन दिवसीय और चार दिवसीय अभ्यास मैच खेलेंगे. यह मैच 20 से 22 नवंबर और 26 से 29 नवंबर को जॉन डेविस ओवल में खेले जाएंगे."


सीडब्ल्यूआई ने बताया कि इंडियन प्रीमियर लीग में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी गुरुवार को ऑकलैंड पहुंचे हैं और उन्होंने अपनी शुरुआती स्वास्थ जांच को पार कर लिया है. वे लोग अब दो सप्ताह क्वारंटीन में रहेंगे और पहले टी-20 मैच की तैयारी करेंगे. पहला टी-20 मैच ईडन पार्क में 29 नवंबर को खेला जाएगा. पहले मैच के बाद सीरीज माउंट माउंगनुई पहुंचेगी, जहां बाकी के दो मैच खेले जाएंगे. इसके बाद हेमिल्टन से टेस्ट सीरीज की शुरूआत होगी. दूसरा टेस्ट मैच वेलिंगटन में खेला जाएगा.


बता दें कि कोविड 19 महामारी के बीच यह वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को दूसरी सीरीज है. वेस्टइंडीज ने जून-जुलाई में इंग्लैंड का दौरा कर इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी में निर्णायक भूमिका निभाई है.


क्रूणाल पांड्या को आखिरकार राहत मिली, लेकिन एयरपोर्ट पर चुकानी पड़ी भारी कीमत


विराट कोहली के मुरीद हुए ऑस्ट्रेलियाई कोच, जानें क्यों बताया क्रिकेट की दुनिया का सबसे महान खिलाड़ी