वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज क्रिस गेल ने कहा है कि अगले महीने वो भारत में तीन वनडे मैच खेलने नहीं आएंगे और वह 2020 की अपनी योजनाओं पर ध्यान देना चाहते हैं. भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है जिसका पहला मैच छह दिसंबर को मुंबई में होगा. वनडे सीरीज 15 दिसंबर से शुरू होगी. गेल का टी-20 मैचों में खेलना भी अभी तय नहीं है.


गेल ने कहा, ''वेस्टइंडीज ने मुझे वनडे में खेलने के लिये बुलाया है लेकिन मैं नहीं खेल पाऊंगा. वे (चयनकर्ता) चाहते हैं कि मैं युवाओं के साथ खेलूं लेकिन इस साल मैं विश्राम लेने जा रहा हूं.'' गेल आस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग में भी नहीं खेलेंगे. उन्होंने कहा, ''मैं बिग बैश खेलने भी नहीं जा रहा हूं. मुझे नहीं पता कि आगे मैं कहां क्रिकेट खेलूंगा. मैं नहीं जानता कि बीपीएल (बांग्लादेश प्रीमियर लीग) में मेरा नाम कैसे पहुंच गया. मेरा नाम एक टीम में था और मुझे नहीं पता कि ऐसा कैसे हुआ.''


बहरहाल क्रिस गेल टी-20 क्रिकेट में लीडिंग रन-स्कोरर हैं लेकिन लेटेस्ट एमएसएल कैंपेन में, गैल छह मैचों में केवल 101 रन बनाने में सफल रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका में पूरे टूर्नामेंट में गेल ने एकमात्र 50 से अधिक स्कोर बनाया है. इसे लेकर गेल ने कहा, ''जैसे ही मैं दो या तीन मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं करता हूं, वैसे ही क्रिस गेल टीम के लिये बोझ बन जाता है.''


वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ने कहा, ''मैं केवल इस टीम की ही बात नहीं कर रहा हूं. फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते हुए पिछले कई सालों में मैंने यह आकलन किया है. अगर मैं दो, तीन या चार पारियों में रन नहीं बनाता हूं तो क्रिस गेल बोझ बन जाता है. ऐसा लगता है कि एक खास व्यक्ति टीम के लिये बोझ है.''


यह भी पढ़ें-


दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में गौतम गंभीर स्टैंड, गंभीर ने खुद किया उद्घाटन