IND vs WI Playing XI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला गुयाना में खेला जा रहा है. इस मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमन पॉवेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. इस तरह भारतीय टीम पहले गेंदबाजी करेगी. वहीं, भारतीय टीम प्लेइंग इलेवन में बदलाव के साथ उतरी है. इस मुकाबले में ईशान किशन नहीं खेल रहे हैं. जबकि यशस्वी जयसवाल भारतीय टीम के लिए टी20 डेब्यू कर रहे हैं. इससे पहले यशस्वी जयसवाल ने अपने टेस्ट डेब्यू में शानदार शतक बनाया था. बहरहाल, यह देखना दिलचस्प होगा कि यशस्वी जयसवाल अपने टी20 डेब्यू में कमाल कर पाते हैं या नहीं?


ईशान किशन की जगह यशस्वी जयसवाल को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया है. इस तरह यशस्वी जयसवाल और शुभमन गिल टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करेंगे. दरअसल, पहले दोनों टी20 मुकाबले में ईशान किशन कुछ खास नहीं कर सके. हालांकि, वनडे सीरीज में ईशान किशन ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया था.


भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन-


शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल और मुकेश कुमार


वेस्टइंडीज की प्लेइंग इेलवन- 


ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शिम्रोन हेटमायर, रोमारियो शेफर्ड, रोस्टन चेज़, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ और ओबेड मैककॉय


दरअसल, भारतीय टीम सीरीज में 2-0 से पीछे चल रही है. वेस्टइंडीज पहले मुकाबले में भारत को 4 रनों से हराया. जबकि टीम इंडिया को दूसरे मुकाबले में 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. बहरहाल, आज अगर भारतीय टीम मुकाबला हार जाती है तो सीरीज भी हाथ से निकल जाएगी. वहीं, वेस्टइंडीज टीम मुकाबला जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी.


ये भी पढ़ें-


Asia Cup 2023: टीम इंडिया एशिया कप में पूरी ताकत के साथ उतरेगी! रोहित, विराट के साथ इन खिलाड़ियों को मिलेगी जगह


ICC Men's Player of the Month: आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ में इन प्लेयर्स को किया गया नॉमिनेट, इंग्लैंड के 2 खिलाड़ी शामिल