वेस्टइंडीज की टीम 8 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी. ऐसे में खिलाड़ियों को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए काफी वक्त मिल जाएगा. कोरोना संकट के बीच दोनों टीमें काफी दिनों बाद क्रिकेट खेलेंगी. वेस्टइंडीज के सीईओ जॉनी ग्रेव्स ने कहा है कि दोनों बोर्ड्स के बीच अभी फाइनल बातचीत चल रही है.  ऐसे में टीम जून के महीने में इंग्लैंड के लिए रवाना हो सकती है.


इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 8 जुलाई से शुरू होगी. इससे पहले ये कहा जा रहा था कि 4 जून से इस सीरीज की शुरूआत होने वाली थी लेकिन कोरोना को देखते हुए इंग्लैंड में किसी भी क्रिकेट सीरीज की शुरूआत 1 जुलाई से पहले नहीं की जा सकती.


जॉनी ग्रेव ने कहा है कि बातचीत के फाइनल होते ही खिलाड़ियों को इंग्लैंड के लिए रवाना होना होगा. क्योंकि दोनों टीमों को तैयारी के लिए समय चाहिए होगा.


बता दें कि कोरोना संकट के बीच दुनिया में कहीं भी खेल टूर्नामेंट्स का आयोजन नहीं हो पा रहा है. ऐसे में एक तरफ जहां आईपीएल को पहले ही रद्द किया जा चुका है तो वहीं अब ये कहा जा रहा है कि आईसीसी की मीटिंग के बाद ये फैसला लिया जा सकता है कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन इस साल किया जाएगा या नहीं. अगर ऐसा नहीं होता है तो उसकी जगह अंत में आईपीएल टूर्नामेंट का आयोजन करवाया जा सकता है.