वेस्टइंडीज की टीम जुलाई में इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होने वाली है ऐसे में वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम ने ट्रेनिंग की शुरूआत कर दी है. टीम के कप्तान जेसन होल्डर के साथ कुछ और भी खिलाड़ी ट्रेनिंग के लिए शामिल हुए. कोरोना के कारण सभी खिलाड़ी नेट्स से दूर थे. इस लिस्ट में क्रैग ब्रेथवेट, शाय होप, किमा रोच, शेन डोरिच, शामार्ह ब्रूक्स और रेमन रेफेर ने किंग्सटन ओवल में बंद दरवाजों के बीच ट्रेनिंग की.


ट्रेनिंग सेशन के आयोजन के लिए स्थानीय सरकार ने कड़े निर्देश के साथ इसकी परमिशन दे दी है. इस दौरान सभी को सोशल डिस्टेंसिंग और दूसरे कोरोना नियम का पालन करना होगा. ट्रेनिंग के दौरान खिलाड़ियों पर नजर रखने के लिए टीम के असिस्टेंट कोच रॉडी एस्टविक भी मौजूद होंगे. वहीं बारबाडोस क्रिकेट एसोसिएशन के भी कोच इस ट्रेनिंग सेशन में शामिल होंगे.


वेस्टइंडीज क्रिकेट के सीईओ जॉनी ग्रेव ने कहा कि, ये काफी अच्छी खबर है कि खिलाड़ी अपनी ट्रेनिंग फिर से शुरू कर रहे हैं. कोरोना के दौरान सभी खिलाड़ियों की फिटनेस रूकी थी और सभी घर में ही मौजूद थे. इस ट्रेनिंग की मदद से हम विज्डन ट्रॉफी को बचाने की कोशिश करेंगे.


यहां क्रिकेट वेस्टइंडीज लगातार इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड से बातचीत कर रही है जहां टीम जल्द ही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. खबर के आधार पर ये कहा जा रहा है कि वेस्टइंडीज की टीम को पूरा विश्वास है कि ये दौरा होगा और दोनों टीमों के बीच सीरीज होगी.