वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को एकमात्र टेस्ट में तीन दिनों के भीतर ही 9 विकेट से करारी शिकस्त दी. विंडीज ने अफगानिस्तान को पहली पारी में 187 रनों पर ढेर कर दिया था. इसके बाद अपनी पहली पारी में 277 रन बनाकर अफगानिस्तान के खिलाफ 90 रनों की बढ़त ले ली थी. अफगानिस्तान की टीम दूसरी पारी में भी कुछ कमाल नहीं दिखा सकी. वेस्टइंडीज ने उसे 120 रनों पर ही ऑल आउट कर दिया.


31 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने एक विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया. इस तरह से विंडीज ने अटल विहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एक मात्र टेस्ट मैच में तीसरे दिन ही जीत हासिल कर ली.


अफगानिस्तान की टीम ने दिन की शुरुआत सात विकेट के नुकसान पर 109 रनों के साथ की थी. जेसन होल्डर ने कप्तान राशिद खान (1) को आउट कर अफगानिस्तान को दिन का पहला झटका दिया. होल्डर ने इसके बाद यामिन अहमदजई (1) और अफसर जाजई (7) को आउट कर अफगानिस्तान को समेट दिया. क्रैग ब्रैथवेट (8) के रूप में विंडीज ने अपना पहला विकेट खोया. लेकिन जॉन कैम्पबेल ने 19 और शाई होप ने नाबाद छह रन बनाकर टीम को जीत दिलाई.


यह भी पढ़ें-


पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ बोले- IPL में होने चाहिए ज्यादा से ज्यादा भारतीय कोच


टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम को अंतिम रूप देने के बहुत करीब- एमएसके प्रसाद