धोनी के खेलने को लेकर किसी को भी सवाल नहीं उठाने चाहिए- रवि शास्त्री
केप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी के क्रिकेट खेलने को लेकर संशय के बादल छटने का नाम नहीं ले रहें, भारतीय कोच रवि शास्त्री ने उनके खेलने को लेकर महत्वपूर्ण बात कही है.
![धोनी के खेलने को लेकर किसी को भी सवाल नहीं उठाने चाहिए- रवि शास्त्री What did Indian coach Ravi Shastri say about Dhoni playing cricket धोनी के खेलने को लेकर किसी को भी सवाल नहीं उठाने चाहिए- रवि शास्त्री](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/11/26142316/pjimage-10.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: भारत को विश्वकप दिलाने वाले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की वापसी को लेकर संशय कम नहीं हो रहे हैं.हालांकि भारतीय कोच रवि शास्त्री ने धोनी को लेकर कहा है कि धोनी के खेलने को लेकर किसी को भी सवाल नहीं उठाने चाहिए.
बुधवार को एक समाचार चैनल के कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे भारतीय कोच रवि शास्त्री ने एक सवाल के जवाब में बताया कि अगर महेंद्र सिंह धोनी को लगता है कि वह अगले साल टी-20 विश्व कप खेलने की दौड़ में हैं तो इस पर किसी को कोई सवाल नहीं उठाना चाहिए, क्योंकि यह पूर्व कप्तान कभी खुद को टीम पर नहीं थोपेगा.
धोनी की तारीफ करते हुए उनका कहना था कि वे एक महान खिलाड़ी हैं.वह ब्रेक लेना चाहते हैं,लेकिन वह आईपीएल खेलने जा रहे हैं. इसके बाद अगर उन्हें लगता है कि वह भारत के लिए खेल सकते हैं तो किसी को सवाल नहीं करने चाहिए.
बीते लंबे समय से धोनी क्रिकेट को लेकर अपने भविष्य पर खामोश हैं,एक कार्यक्रम के दौरान उन्होने इस सवाल के जवाब में कहा था कि जनवरी तक कुछ भी मत पूछो. उनके प्रशसंक क्रिकेट खेलते हुए देखने चाहते हैं. पिछले महीने धोनी को झारखंड की अंडर 23 टीम के साथ रांची में प्रेक्टिस करते हुए देखा गया था,जिसके बाद यह संभावना जताई जा रही थी कि जल्द खेलेंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)