Liverpool vs Real Madrid: यूएफा चैंपियंस लीग का फाइनल मुकाबला कब और कहां देखें?
UEFA Champions League Final 2022: इस मुकाबले में स्पेनिश फुटबॉल क्लब रियल मैड्रिड और इंग्लिश क्लब लिवरपूल आमने-सामने होंगे.
![Liverpool vs Real Madrid: यूएफा चैंपियंस लीग का फाइनल मुकाबला कब और कहां देखें? When and Where to watch UEFA Champions League Final 2022 Liverpool vs Real Madrid Telecast Channels Live Streaming Liverpool vs Real Madrid: यूएफा चैंपियंस लीग का फाइनल मुकाबला कब और कहां देखें?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/28/5930fdae18120d592dd3d8351984c0bc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Real Madrid vs Liverpool: इंग्लैंड और स्पेन के साथ-साथ दुनियाभर से हजारों फुटबॉल फैंस पेरिस (Paris) में जमा हो चुके हैं. इसी शहर के 'स्टेड डी पेरिस' में यूएफा चैंपियंस लीग 2022 का फाइनल (UEFA Champions League Final 2022) खेला जाना है. शनिवार रात को होने वाले इस मुकाबले में इंग्लिश फुटबॉल क्लब लिवरपूल (Liverpool) और स्पेनिश फुटबॉल क्लब रियल मैड्रिड (Real Madrid) आमने-सामने होंगे. चैंपियंस लीग में यह दोनों टीमें पहले भी 8 बार आमने-सामने हो चुकी हैं, जिनमें लिवरपूल के हिस्से 3 जीत आई हैं और रियल मैड्रिड 4 मैचों में विजय रहा है. दोनों के बीच एक मुकाबला ड्रा भी रहा है. यह दोनों टीमें चैंपियंस लीग के फाइनल में भी दो बार टकरा चुकी हैं. इनमें एक बार लिवरपूल जीता है और एक बार रियल मैड्रिड के हाथ जीत लगी है. ऐसे में आज का महामुकाबला बेहद रोचक होने के आसार हैं. भारत में इस मैच को कब, कहां और कैसे देखे जा सकता है, आसान सवाल-जवाब में समझें...
1. यूएफा चैंपियंस लीग का फाइनल मुकाबला कहां खेला जाएगा?
यह मैच फ्रांस की राजधानी पेरिस के फुटबॉल स्टेडियम 'स्टेड डी फ्रांस' में खेला जाएगा.
2. यूएफा चैंपियंस लीग का फाइनल मैच कितनी बजे शुरू होगा?
यह मुकाबला भारतीय समयानुसार आज रात 12.30 बजे शुरू होगा. यानी भारत में 29 मई लगते ही मैच शुरू हो जाएगा.
3. यूएफा चैंपियंस लीग का फाइनल मैच किन-किन टीवी चैनल्स पर टेलीकास्ट होगा?
भारत में यह मुकाबला सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के सोनी टेन-2, सोनी टेन-2 HD, सोनी टेन-3 और सोनी टेन-4 पर देखा जा सकता है.
4. क्या इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है?
जी हां, लिवरपूल और रियल मैड्रिड के बीच होने वाले इस मुकाबले को सोनीलिव (SonyLiv) एप पर ऑनलाइन देखा जा सकता है. इसके लिए इस एप का सब्सक्रिप्शन लेना होगा.
यह भी पढ़ें..
RCB vs RR: दूसरे क्वालीफायर मैच में कहां-कहां RCB से हुई चूक? जानिए हार के 3 बड़े कारण
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)