जब अजीबोगरीब वजहों से रोकने पड़े क्रिकेट मैच, जानें कब-कब हुए ऐसे वाकये
क्या आपने कभी सुना है कि सूरज की रोशनी की वजह से किसी अंतरराष्ट्रीय मैच को रोकना पड़ा हो. ऐसा हुआ है और मजेदार बात ये है कि ऐसी एक नहीं दो-दो घटनाएं हैं.
![जब अजीबोगरीब वजहों से रोकने पड़े क्रिकेट मैच, जानें कब-कब हुए ऐसे वाकये When Cricket matches interrupted due to strange reasons जब अजीबोगरीब वजहों से रोकने पड़े क्रिकेट मैच, जानें कब-कब हुए ऐसे वाकये](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/11/19180324/Cricket-Match.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः क्रिकेट के मैदान पर हर रोज़ नए-नए रिकॉर्ड बनते रहते हैं. कभी गेंदबाज़- बल्लेबाज़ों पर हावी हो जाते हैं तो कभी बल्लेबाज़ गेंदबाज़ों की बखियां उधेड़ देते हैं. लेकिन कभी-कभी इस खेल में अजीबोगरीब घटनाएं भी देखने को मिलती हैं जिनकी वजह से कई बार मैच तक रोकने पड़ जाते हैं. चलिए आज हम आपको कुछ ऐसी ही घटनाओं के बारे में बताते हैं जब अजीबोगरीब वजहों से क्रिकेट के मैचों को रोकना पड़ा हो.
सूरज की रोशनी की वजह से रोके गए मैच क्या आपने कभी सुना है कि सूरज की रोशनी की वजह से किसी अंतरराष्ट्रीय मैच को रोकना पड़ा हो. ऐसा हुआ है और मजेदार बात ये है कि ऐसी एक नहीं दो-दो घटनाएं हैं. एक घटना तो इसी साल जनवरी यानि की जनवरी 2019 में घटी है. मैच भी टीम इंडिया का ही था. दरअसल जनवरी 2019 में भारतीय टीम न्यूज़ीलैंड के दौरे पर गई थी. नेपियर में पहला वनडे मैच खेला गया था और इस मैच में जब शिखर धवन बल्लेबाज़ी कर रहे थे तो सूरज की रोशनी सीधे उनकी आंखों में पड़ रही थी. धवन ने इस बात की शिकायत अंपायर से की और अंपायरों ने इस समस्या को जांचने और परखने के बाद मैच को 30 मिनट कर रोकने का फैसला किया. आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं था जब सूरज की रोशनी की वजह से मैच रोकना पड़ा हो. इससे पहले भी सन 1995 में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में इस तरह की घटना देखने को मिली थी.
रोहित शर्मा के लिए क्यों बेहद खास रहा है साल 2019?
मधुमक्खियों ने रुकवाया मैच 2017 में जोहानिसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच में मधुमक्खियों के चलते खेल को रोकना पड़ा. इस मैच में टॉस दक्षिण अफ्रीका ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की दमदार गेंदबाज़ी के चलते श्रीलंका ने 117 रन पर 4 विकेट खो दिए थे. श्रीलंकाई पारी के 27वें ओवर में जब क्रिस मॉरिस गेंदबाज़ी कर रहे थे तभी ना जाने कहां से अचानक से मधुमक्खियों का पूरा झुंड मैदान में आ गया. इसके चलते सभी खिलाड़ी और अंपायर मैदान में ही लेट गए. मधुमक्खियां काफी देर तक मैदान में ही रही जिसके चलते खिलाड़ी रेंगते हुए बाहर आए. इसके बाद अग्निशमन यंत्र के जरिए मधुमक्खियों को हटाने की कोशिश की गई लेकिन इसका कोई असर नहीं पड़ा. मैच रैफरी ने मधुमक्खियों के जाने तक मैच रोक दिया. इस दौरान विकेटकीपर क्विंटन डीकोक का हेलमेट जो मैदान पर पड़ा था उस पर काफी सारी मक्खियां बैठ गई. इस वाकये के चलते मैच 65 मिनट तक रोकना पड़ा.
गौतम गंभीर बोले- 2011 वर्ल्ड कप में धोनी की वजह से नहीं बना पाया शतक
टोस्ट ने मैच रोकने पर किया मजबूर 2017-18 के शेफील्ड शील्ड मैच में न्यूसाउथवेल्स और क्वींसलैंड का मैच इस वजह से रुका क्योंकि फायर अलार्म बज गया था. जब खेल रोका गया तब न्यू साउथ वेल्स जीत से 18 रन दूर था और आधे घंटे खेल प्रभावित हुआ. वास्तव में नाथन लियोन ने टोस्ट जला दिया और इसके चलते फायर अलार्म बज उठा. फायरकर्मी मैदान में आ गए थे और एलन बॉर्डर फील्ड के उस हिस्से को खाली करना पड़ा था.
CC Ranking: मोहम्मद शमी और मयंक अग्रवाल करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंचे
कार की वजह से रोकना पड़ा मैच दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बीच एयरफोर्स के पालम मैदान में चल रहे रणजी ट्रॉफी मैच में उस समय हड़कंप मच गया था, जब एक वैगनआर कार सुरक्षा व्यवस्था को तोड़ते हुए पिच तक पहुंच गई. उस समय वहां पर भारतीय क्रिकेटर इशांत शर्मा, गौतम गंभीर और रिषभ पंत जैसे खिलाड़ी मौजूद थे. पालम ए ग्राउंड पर कई सुरक्षा प्रबंधों के बावजूद यह व्यक्ति कार लेकर मैदान में पहुंचा. यह अच्छी बात रही कि पिच और मैदान को कुछ नुकसान नहीं पहुंचा और थोड़ी देर बाद खेल शुरू हो गया.
अजिंक्य रहाणे ने पिंक बॉल के साथ सोते हुए शेयर की तस्वीर, कोहली और धवन ने किया ट्रोल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)