पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने जब सचिन से कहा, ' मेरा बेटा आपका फैन है'
इंजमाम ने कहा कि ये लड़का भले ही मेरा हो, लेकिन क्रिकेट में यह अपका फैन है.' सचिन ने कहा, 'इंजमाम की बात सुनकर काफी अच्छा लगा, इसके बाद मैंने अपना थोड़ा वक्त इंजमाम के बेटे के साथ बिताया.'
नई दिल्ली: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भले ही क्रिकेट से रिटायर हो गए हों लेकिन उनके क्रिकेट के किस्से आज भी ताजे हैं. 'व्हाट द डक शो-3' में सचिन और सहवाग ने एक साथ शिरकत की जिसके बाद कई बातों का खुलासा हुआ. इस चैट शो में इस बात का भी खुलासा हुआ था कि वीरेंद्र सहवाग को चिकन खाने से डर लगता है क्योंकि उनका मानना था कि चिकन खाने से इंसान मोटा हो जाता है. तो वहीं हाल ही में सचिन ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम और उनके बेटे को लेकर भी शो पर एक किस्सा बताया.
Opening with Viru was always fun. I had a plan, he had a song ???? Enjoyed being on #WhatTheDuck3 with @virendersehwag and my friend @vikramsathaye. This time I didn't have to give him too many bananas ????Watch the episode and tell me your favourite part. https://t.co/fWCgjez8Hx pic.twitter.com/unjDidE6Uo
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) June 9, 2018
सचिन ने कहा कि इंजमाम भारतीय खिलाड़ियों से काफी इज्जत और प्यार के साथ बातें करते थे.
क्या हुआ जब सचिन से मिले इंजमाम के बेटे
सचिन ने अपने और इंजमाम को लेकर एक किस्सा सुनाया. सचिन ने कहा कि, 'मुझे याद है जब हम पाकिस्तान के दौरे पर थे, तो लाहौर में पाकिस्तान की टीम के बाद हमारा नेट प्रैक्टिस शुरू होने वाला था. इस बीच इंजमाम मेरे पास अपने बेटे के लेकर आए. इंजमाम ने कहा कि ये लड़का भले ही मेरा हो, लेकिन क्रिकेट में यह अपका फैन है.' सचिन ने कहा, 'इंजमाम की बात सुनकर काफी अच्छा लगा, इसके बाद मैंने अपना थोड़ा वक्त इंजमाम के बेटे के साथ बिताया.'
When with God ji @sachin_rt ,best to be at His feet. #HammerNahiGadaHai #RamjiHanumanji pic.twitter.com/CJCeH11Hd8
— Virender Sehwag (@virendersehwag) June 10, 2018
सहवाग को चुप कराने के लिए केले लाते थे सचिन
वहीं सचिन ने सहवाग को लेकर भी एक खुलासा किया और कहा कि, वह हर समय ड्रेसिंग रूम में कुछ न कुछ बोलते ही रहते थे. सहवाग को चुप कराने के लिए सचिन केले लेकर आते थे. सचिन ने कहा कि वह केले देकर थोड़ी देर के लिए ही सही उनका मुंह बंद कराने में सफल होते थे.
सहवाग ने जब इंजमाम को बोल कर मारा था छक्का
सहवाग ने भी इंजमाम को लेकर एक वाकया शेयर किया. उस सीरीज में सहवाग ने पाकिस्तानी स्पिनर दानिश कनेरिया की गेंदों पर खूब रन बटोरे थे. सहवाग ने बताया कि उन्होंने इंजमाम को कहा कि मिड ऑन को अंदर बुला लो- मुझे छक्का मारना है. इंजमाम न सहवाग की बात को गंभीरता से नहीं लिया और फील्डर को अंदर बुला लिया. फिर क्या था सहवाग ने ओवर की अगली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया. इंजमाम के इस फैसले से दानिश बेहद खफा हुए थे.