नेपाल के लेग स्पिनर संदीप लामिछाने का क्रिकेट सफर अभी तक सबसे शानदार रहा. वो अपने टैलेंट के बलबूते छोटी उम्र में ही बड़े खिलाड़ियों के साथ खेलने लगे. उनके प्रदर्शन के दम पर नेपाल ने भी कई मैच जीते. इस युवा टैलेंट के ऊपर एक बार पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क की नजर थी. क्लार्क साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया को अपनी कप्तानी के दम पर वर्ल्ड कप विजेता बना चुके हैं. ऐसे में वो एक बार चाहते थे कि लामिछाने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी करें.


हांगकांग क्रिकेट के सीईओ टीम कटलर के अनुसार एक टी20 टूर्नामेंट में क्लार्क ने लामिछाने को देखा था. इसके बाद वो चाहते थे कि ये खिलाड़ी उनकी नेशनल टीम का हिस्सा बने. बता दें कि लामिछाने को ऑस्ट्रेलिया में खेलने का अनुभव है. मेलबर्न स्टार्स के साथ वो खेल चुके हैं और अपना टैलेंट दिखा चुके हैं. इस स्टार खिलाड़ी ने उन पिच पर भी दमदार प्रदर्शन किया जो पिच स्पिन गेंदबाजी के लिए नहीं थी. स्टार्स ने साल 2018-19 सीजन के लिए इस खिलाड़ी को अपना बनाया था.


बिग बैश के 20 मैचों में लामिछाने ने 26 विकेट लिए हैं जहां उनकी इकॉनमी 7.27 की थी. उनका बेस्ट आंकड़ा 11 रन देकर 3 विकेट है जो उन्होंने सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ लिया था.


साल 2018 में संदीप नेपाल के पहले ऐसे खिलाड़ी बने थे जिन्हें इंडियन प्रीमियर लीग में खरीदा गया था. उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपना बनाया था. उस दौरान टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर थे.