नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दुनिया के नंबर एक मैच फिनिशर महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास को लेकर विश्वकप 2019 के बाद से ही चर्चा चल रही है. अब इसको लेकर मुख्य कोच रवि शास्त्री ने और भी सनसनीखेज बना दिया है. शास्त्री ने धोनी के संन्यास लेने को लेकर संकेत दिया है.
दरअसल रवि शास्त्री ने सीएनन न्यूज 18 से बात करते हुए कहा है कि धोनी वनडे क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. इसके साथ ही उन्होंने इस बात के भी संकेत दिए कि फिलहाल धोनी टी20 क्रिकेट में बने रहेंगे और ऑस्ट्रेलिया में इसी साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप का भी हिस्सा भी हो सकते हैं. शास्त्री ने कहा है कि धौनी लंबे समय से क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में खेल रहे थे और फिर उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से एकाएक संन्यास ले लिया. यही वजह है कि वह अब वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट को भी छोड़ सकते हैं. इससे पहले शास्त्री ने कहा था कि धोनी का भविष्य अब आईपीएल से तय हो सकता है.
बता दें कि विश्व कप 2019 में अपनी स्लो बैटिंग को लेकर धोनी आलोचकों के निशाने पर आए थे. इसके बाद से क्रिकेट जगत में उनके संन्यास को लेकर कयास लगाए जाने लगे. धोनी ने विश्वकप के बाद अब तक किसी भी सीरीज में हिस्सा नहीं लिया है. ऐसे में लग रहा है कि वो जल्द संन्यास ले सकते हैं. हालांकि धोनी ने खुद इस मामले पर अभी तक कोई बयान नहीं दिया है.
वहीं धोनी की जगह टीम प्रबंधन अगले विश्वकप को ध्यान में रख नए विकेट कीपरों को तैयार कर रहा है. भारतीय टीम के पास कम से कम 3 विकेटकीपर बल्लेबाज तैयार हो गए हैं.