नई दिल्ली: श्रेयस अय्यर की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी को देख शुरूआती दिनों में कई लोग उनकी तुलना टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग से करने लगे थे. लेकिन अय्यर ने कहा कि हर समय उनके इस खेल की तारीफ नहीं होती थी. राहुल द्रविड़ ने एक बार उन्हें डांट भी लगाई थी जब उन्होंने अपनी क्रीज से बाहर निकल कर अंतिम ओवर में छक्का जड़ दिया था.
मुंबई के युवा बल्लेबाज को राहुल द्रविड़ ने कहा था कि, ये क्या है बॉस? अय्यर ने बताया कि वो एक 4 दिनों वाला मैच था और उस दौरान राहुल द्रविड़ अय्यर को पहली बार देख रहे थे. वो पहले दिन का आखिरी ओवर था. मैं 30 पर बल्लेबाजी कर रहा था ऐसे में सभी ने सोचा कि वो आखिरी ओवर है और मुझे उसमें रन बनाने चाहिए लेकिन सोच समझ कर. राहुल द्रविड़ सर साइड में बैठे हुए थे. गेंदबाज ने फ्लाइटेड गेंद डाली और ऐसे में मैंने क्रीज से बाहर निकलकर उसे छक्का मार दिया. ड्रेसिंग रूम से सभी लोग भागकर आने लगे और सभी ऊपर की तरफ देखकर ये सोचने लगे कि आखिरी ओवर भला ऐसा कौन खेलता है.
इसके बाद राहुल द्रविड़ ने मुझपर फैसला लिया कि मैं कैसा हूं. वो मेरे पास आए और उन्होंने कहा कि, बॉस ये क्या है? ये दिन का आखिरी ओवर था और तुम क्या कर रहे हो? उस दौरान मुझे कुछ समझ नहीं आया लेकिन कुछ देर बाद मैं उनकी बात को समझ गया.
बता दें कि अय्यर ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर टीम इंडिया में नंबर 4 का स्थान पक्का कर लिया है. अय्यर ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर कहा कि आपको दिमागी तौर पर बहुत मजबूत होने की जरूरत होती है. आपको खुद पर भरोसा रखना होता है और हर स्टेज में आपको पॉजिटिव रहना पड़ता है.