(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जब शाहरुख खान को लगा चेन्नई की टीम कर रही है काला जादू, खिलाड़ियों से कहा- 'बन जाओ जादूगर'
रिवर्स स्वीप: हमें लगा जरूर कुछ काला जादू कर रही है चेन्नई की टीम , शाहरुख खान ने कहा काला या पीला पता नहीं है पर मैदान में जादूगर तुम्हें ही बनना है " - आईपीएल की अनसुनी कहानी
नई दिल्ली: कोरोना वायरस की चपेट में पूरी दुनिया है और ऐसे में इस साल सबसे रोमांचक फ्रैंचाइज़ी क्रिकेट लीग आईपीएल का आयोजन किया जाएगा या नहीं ये अभी भी तय नहीं है. आईपीएल 13 का आयोजन इस साल आख़िर तक हो या न हो लेकिन इस टूर्नामेंट के साथ जुड़े किस्से कहानियां कुछ कम नहीं है . तो चलिए आज आपको सुनाते हैं एक ऐसी ही अनसुनी कहानी .
साल 2012 के आईपीएल के फाइनल मुक़ाबले में आमने सामने थी कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें. फाइनल मैच खेला गया था चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में. 27 मई को फाइनल मुक़ाबले से एक दिन पहले जब नाइट राइडर्स की टीम स्टेडियम पहुंची तो ड्रेसिंग रूम के अंदर खिलाड़ियों को एक अजीब सी परिस्थिति का सामना करना पड़ा. ड्रेसिंग रूम के अंदर चारों तरफ ऐसा आईना लगाया गया था कि खिलाड़ियों को वो असुविधाजनक लगने लगा. 2012 में नाइट राइडर्स टीम की तरफ से फाइनल मैच खेलने वाले लक्ष्मी रत्न शुक्ला को ये घटना अभी भी याद है. " खिलाड़ियों को ऐसा लगने लगा कि ये ज़रूर चेन्नई सुपर किंग्स के तरफ से कोई काला जादू है. मुझे तो ऐसा लग रहा था कि मैं कोई हॉलीवुड फिल्म में मल्टीपल किरदार निभा रहा हूँ. प्रैक्टिस के बाद होटल में जब टीम मीटिंग हुई, उसमें कई खिलाड़ियों ने इस बात की शिकायत की थी कि उन्हें असुविधा हो रही थी. सब सुनकर शाहरुख खान ने कहा , मुझे पता नहीं है कि विपक्षी टीम काला या पीला जादू करने की कोशिश कर रही है , पर इतना मालूम है कि नाइट राइडर्स के खिलाड़ियों को कल मैदान में जादूगर बनना है." बॉलीवुड के बादशाह की इस एक मोटिवेशनल लाइन से केकेआर के खिलाड़ियों की सोच बदल गई .
अगले दिन मुक़ाबले में चेन्नई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 190 रन बनाए . सुरेश रैना ने 73 और हसी ने 54 रनों की पारी खेली. धीमी गति की पिच पर ये टारगेट आसान नहीं था लेकिन नाइट राइडर्स की तरफ से मनविंदर बिसला ने शानदार बल्लेबाजी की और सिर्फ 48 गेंद पर 89 रन बनाये. जैक कॉलिस ने भी 69 रन जोड़े. रोमांचक आखिरी 2 ओवर्स में मनोज तिवारी और बांग्लादेश के आल राउंडर शाकिब अल हासन ने केकेआर को 2 गेंद बाकी रहते जीत हासिल करने में मदद की.
बॉलीवुड के बादशाह ने मैच से पहले कहा था कि ट्रॉफी हासिल करनी है, मैदान में जादूगर बनना है. गौतम गंभीर की कप्तानी में केकेआर के खिलाड़ियों ने चेन्नई में जादू कर दिया और पहली बार कोलकाता को आईपीएल चैंपियन बनाया
आईपीएल से जुड़े ऐसे ही किस्से आपको आगे भी सुनाता रहूंगा .