Mike Tyson vs Jake Paul Match Live Steaming: बॉक्सिंग फैंस के लिए अच्छी खबर है. दुनिया के महान मुक्केबाजों में शुमार पूर्व हैवीवेट वर्ल्ड चैम्पियन माइक टायसन रिंग में उतरने वाला है. माइक टायसन तकरीबन 19 साल बाद रिंग में वापसी कर रहे हैं. 58 साल के माइक टायसन के सामने यू-ट्यूबर जेक पॉल की चुनौती होगी. माइक टायसन बनाम जैक पॉल के बीच मुकाबला आर्लिंग्टन के एटीटी स्टेडियम में होगा. पहले यह मुकाबला 20 जुलाई को होना था, लेकिन 26 मई को मियामी से लॉस एंजिल्स की उड़ान के दौरान माइक टायसन की तबीयत खराब होने के बाद इसे स्थगित कर दिया गया था.
कब, कहां और कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग?
भारतीय फैंस इस महामुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कब और कहां देख पाएंगे? दरअसल, माइक टायसन और जेक पॉल की फाइट के प्रसारण का अधिकार किसी चैनल के पास नहीं है. इस तरह कोई अधिकारिक ब्रॉडकास्टर नहीं है, लेकिन यह एक्सक्लूसिवली नेटफ्लिक्स पर ऑनलाइन स्ट्रीम होगी. अमेरिका में यह फाइट 15 नवम्बर को रात 8 बजे स्ट्रीम होगी. वहीं, भारतीय समयनुसार भारत में यह 16 नवम्बर सुबह 6.30 बजे स्ट्रीम होगी.
2005 में आखिरी बार रिंग में उतरे थे माइक टायसन
माइक टायसन की बात करें तो वह आखिरी बार तकरीबन 19 साल पहले 2005 में रिंग में उतरे थे. उस मुकाबले में माइक टायसन ने केविन मैकब्राइड को हराया था. हालांकि, इसके बाद माइक टायसन ने 2020 में रॉय जोन्स जूनियर से मुकाबला किया था, लेकिन यह प्रोफेशनल नहीं एक एग्ज़िबिशन मैच था. माइक टायसन वर्ल्ड टाइटल जीतने वाले सबसे कम उम्र के हेवीवेट चैम्पियन बने थे. उस वक्त माइक टायसन महज 20 बरस के थे. माइक टायसन ने 1986 में ज़रिए ट्रेवर बर्बिक को दूसरे राउंड में टेक्निकल नॉकआउट कर शिकस्त दी थी. उन्होंने अपने करियर में 58 मुकाबले खेले, जिसमें रिकॉर्ड 50 जीत दर्ज की.
ये भी पढ़ें-