नई दिल्ली:भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज खत्म हो चुकी है और यहां टीम इंडिया को न्यूजीलैंड ने 2-0 हराकर टेस्ट सीरीज पर कब्जा कर लिया है. इस सीरीज में टीम इंडिया के सभी बल्लेबाज तो फेल हुए ही तो वहीं विराट भी कुछ कमाल नहीं दिखा पाए और पूरी सीरीज में फेल रहे. ऐसे में अब कई पूर्व क्रिकेटर्स और फैंस विराट के फॉर्म को लेकर उन्हें टारगेट कर रहे हैं. इसी पर अब कपिल देव ने विराट के बल्लेबाजी के दौरान संघर्ष को लेकर बड़ा बयान दे दिया है.


भारत को पहली बार विश्व विजेता बनाने वाले कप्तान कपिल देव का मानना है कि विराट कोहली को अब ज्यादा अभ्यास करने की जरूरत है क्योंकि उनके रिफ्लैक्सेस और हाथ-आंख के बीच का कॉम्बिनेश शायद कम हो रहा है. कपिल ने एबीपी न्यूज से कहा, "जब आप एक तय उम्र पर पहुंच जाते हो, जब आप 30 पार कर लेते हो तो आपकी आंखों पर इसका असर होता है. अंदर आती गेंदें उनकी ताकत हुआ करती थी और कोहली उन्हें फ्लिक कर चौके के लिए भेज दिया करते थे लेकिन वह इन्हीं गेंदों पर दो बार आउट हो चुके हैं. इसलिए मुझे लगता है कि उन्हें अपनी नजरों के साथ बेहतर तालमेल बैठाने की जरूरत है."


यहां देखें की कपिल देव ने विराट कोहली को लेकर क्या कहा-



न्यूजीलैंड में खेले गए दो टेस्ट मैचों में कोहली ने सिर्फ 38 रन बनाए. कोहली से इस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद नहीं की जा सकती थी. वनडे और टी-20 में उनका बल्ला ज्यादा नहीं चला. वह इस दौरे पर कुल 11 पारियों में सिर्फ 218 रन ही बना सके. पूर्व कप्तान ने कहा, "जब बड़े खिलाड़ी इनस्विंग गेंदों पर बोल्ड और एलबीडब्ल्यू आउट होने लगते हैं तो तब आपको उन्हें कहना होता है कि आप ज्यादा अभ्यास करो. यह बताता है कि आपकी नजरें और रिफलेक्सेस थोड़े कम हो गए हैं और बहुत जल्दी आपकी मजबूती आपकी कमजोरी में बदल सकती है.


उन्होंने कहा, "18-24 के बीच आपकी आंखें एक दम शीर्ष स्तर पर रहती हैं. यह निर्भर करता है कि आप उन पर कैसे काम करते हैं."


बता दें कि न्यूजीलैंड में टेस्ट सीरीज हारने के बाद विराट ने कहा है कि आपको आगे बढ़ते रहना चाहिए और एक जगह नहीं रूके रहना चाहिए. टीम इंडिया का अब अगले सीरीज की तैयारी कर रही है जहां 12 मार्च से दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच वनडे सीरीज की शुरूआत होने वाली है.