हनुमा विहारी ने अपने बचपन को याद करते हुए कहा- सचिन जब आउट होते थे, मैं रोने लगता था
हनुमा विहारी ने कहा कि सचिन 90 के बैटिंग किंग थे और मैं उन्हें देखने के लिए बेताब रहता था. हालांकि जब वो आउट हो जाते थे मैं रोने लगता था और गुस्से में टीवी का स्विच निकाल देता था.
नई दिल्ली: दुनिया के ज्यादातर क्रिकेटर्स सचिन तेंदुलकर को अपना आदर्श मानते हैं और उनकी तरह बल्लेबाजी करना चाहते हैं. खुद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ये बात कह चुके हैं कि वो बचपन में सचिन के खेलने के स्टाइल की कॉपी करते थे. इस लिस्ट में अब हनुमा विहारी का भी नाम जुड़ गया है जिन्होंने कहा है कि जब सचिन आउट होते थे तो रोना शुरू कर देते थे.
विहारी ने कहा कि, सचिन मेरे आदर्श थे और मैं बचपन से ही उन्हें देखता था. यही कारण था कि मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया. जब मैं युवा था तो मैं उन्हें बल्लेबाजी करता देखना चाहता था. 90 के दशक में वो बल्लेबाजी के किंग थे. इस दौरान वो जब भी आउट होते थे तो मैं रोने लग जाता था और टीवी बंद कर देता था.
बता दें कि मास्टर ब्लास्ट सचिन तेंदुलकर को आज भी क्रिकेट का भगवान माना जाता है. उनके नाम 34000 इंटरनेशनल रन और कई रिकॉर्ड हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 24 साल लंबा क्रिकेट खेला है.
वहीं अगर हम हनुमा विहारी की बात करें तो उन्हें अब अगला टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज बताया जा रहा है. वेस्टइंडीज ने उन्होंने अपनी बेहतरीन पारी की शुरूआत की थी और आज वो टीम के लिए टेस्ट मैचों में एक अहम रोल अदा कर रहे हैं.