नई दिल्ली:  भारत के पूर्व कप्तान वीरेंद्र सहवाग से मंगलवार को महेंद्र सिंह धोनी की वापसी को लेकर सवाल पूछा गया. सहवाग ने इसपर बड़ा ही चौंकाने वाला जवाब दिया. सहवाग ने कहा कि धोनी की वापसी केएल राहुल और रिषभ पंत के प्रदर्श पर निर्भर करती है.


वीरेंद्र सहवाग ने आगे कहा कि उनके पास एक भी ऐसा कारण नहीं है जिससे केएल राहुल और रिषभ पंत को टीम से बाहर किया जाए. दोनों काफी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और युवा भी हैं.

बता दें कि साल 2019 के वर्ल्ड कप के बाद से ही एमएस धोनी ने टीम इंडिया में वापसी नहीं की है. ऐसे में बार बार फैंस के सामने यही सवाल आकर खड़ा हो जाता है कि धोनी टीम में कब वापसी कर रहे हैं. धोनी के लिए अब आईपीएल भी ऐसा लग रहा है जैसे रद्द होने वाला है.

सहवाग ने धोनी को लेकर कहा कि अगर धोनी टीम में वापसी करते हैं तो वो कहां फिट होंगे. रिषभ पंत और केएल राहुल पहले से ही टीम में मौजूद हैं. ऐसे में मुझे नहीं लगता कि कोई भी इन दो युवा बल्लेबाजों के खिलाफ सोचेगा.

धोनी ने चेन्नई में आकर आईपीएल की तैयारी शुरू कर दी थी लेकिन कोरोना के डर से आईपीएल को 15 अप्रैल तक रद्द कर दिया गया है तो वहीं टीमों के अभ्यास सेशन भी रद्द कर सभी को अपने घर भेज दिया गया है. ऐसे में धोनी भी वापस रांची लौट चुके हैं.