कोलकाता नाइट राइडर्स के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज नीतीश राणा ने उस वक्त को याद किया जब उन्हें मुंबई इंडियंस ने उन्हें साल 2015 में अपनी टीम में लिया था. राणा ने अब तक 46 आईपीएल मैच खेले हैं जहां उन्होंने 1085 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका एवरेज 28.55 का था. मुंबई में 2 साल तक खेलने के बाद साल 2018 में उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम में जगह दी. इसके बाद से लेकर कोलकाता के 2 बार चैंपियन बनने तक राणा इसी टीम में रहे.


यूट्यूब इंटरव्यू के दौरान राणा ने कहा कि उन्हें पहली बार उनके दोस्त ने जानकारी दी थी कि उनका नीलामी में मुंबई इंडियंस की टीम में चयन हो गया है.


नीतीश ने बताया, मेरा साल 2015 का सीजन बेहतरीन था. मुझे आईपीएल नीलामी से कुछ उम्मीदें थे. नीलामी के दौरान मैं बल्लेबाजी कर रहा था. जब मैं ड्रिंक्स के लिए गया तो मुझे बताया गया कि मुझे मुंबई इंडियंस ने चुन लिया है. मुझे पहले तो भरोसा नहीं हुआ. ऐसा लगा जैसे मेरा दोस्त मजाक कर रहा है. लेकिन जब उसने भरोसा दिलाया तब मुझे उसकी बात पर यकीन हुआ.


नीतीश ने आगे बताया कि, उनके दोस्त ने कहा था कि उन्होंने लेजेंड सचिन तेंदुलकर और मुंबई इंडियंस के मैनेजर के बीच की बातचीत सुनी थी जिसमें ये कहा गया था कि सचिन सर की नजर में मैं आ चुका था और वो मेरे बारे में पूछ भी रहे थे. उन्होंने पूछा था कि, ये लड़का कौन है? ये बात सुनकर मुझे काफी अच्छा लगा.


गुजरात लॉयन्स के खिलाफ साल 2016 में राणा की मदद पॉन्टिंग ने भी की थी. पॉन्टिंग ने राणा से कहा था कि, तुम गेंद को डिफेंड मत करो बल्कि उसे हिट करो. ऐसे में उनकी बात सुनकार राणा ने 36 गेंदों में ही 70 रनों की पारी खेल दी और टीम को जीत दिला दी.