नई दिल्ली: भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने आईपीएल में चेन्नई और बैंगलोर को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. राहुल द्रविड़ ने कहा है कि दोनों टीमों का प्रदर्शन आईपीएल में अच्छा रहा है लेकिन यहां चेन्नई बैंगलोर से हमेशा आगे रही है. इसका मुख्य कारण है उनके मालिक जो इंडिया सिमेंट्स है. चेन्नई के मालिकों को इससे पहले भी क्रिकेट टीम चलाने के अभ्यास है. जब वो आईपीएल में आए थे तभी से उनके पास दूसरे फ्रैंचाइजियों के मुकाबले ज्यादा फायदा था.


चेन्नई एक हाई प्रोफाइल टीम है जहां ग्राउंड से लेकर हर जगह उनके लोग लगातार काम कर रहे हैं. ऐसे में बैंगलोर के पास इसकी कमी है और वो हमेशा अपनी टीम चुनने में गलती भी करते हैं. बैंगलोर के पास कभी भी बैलेंस टीम नहीं रही. ऐसे में ऑक्शन में उनका चयन बेहद खराब रहा है.


बैंगलोर में काफी ज्यादा विदेशी खिलाड़ी हैं लेकिन टीम में भारतीय खिलाड़ियों की कमी है. ऐसे में चेन्नई में ये कमी पूरी होती है. राहुल द्रविड़ ने कहा है कि चेन्नई की गेंदबाजी काफी बेहतरीन है जिससे उन्हें हमेशा जीत मिलती है.