Impact On Bajrang Punia Career After Suspended For Four Years: भारत के स्टार पहलवान बजरंग पूनिया को नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (NADA) ने 4 साल के लिए सस्पेंड कर दिया. इसके बाद सवाल खड़ा हो गया कि क्या अब उनका करियर समाप्त हो गया? मंगलवार को नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी ने बजरंग को निलंबित किया. पूनिया ने राष्ट्रीय टीम के चयन के दौरान 10 मार्च को डोप टेस्ट के लिए अपना नमूना देने से इनकार कर दिया था.


बता दें कि बजरंग पूनिया का निलंबन 23 अप्रैल, 2024 से शुरू हुआ. इसके बाद यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने भी उन्हें निलंबित कर दिया था. हालांकि बजरंग ने निलंबन के खिलाफ अपील की थी, जिसे अनुशासनात्मक डोपिंग पैनल (ADDP) ने 31 मई को रद्द कर दिया था. इसके बाद नाडा ने बजरंग को 23 जून को नोटिस दिया था. इस बैन के बाद जाहिर तौर पर उनके करियर पर गहरा असर पड़ेगा. 


किसी भी खिलाड़ी के लिए लंबी चोट या लंबे बैन के बाद वापसी करना बहुत मुश्किल होता है. ऐसे बैन के बाद अक्सर माना जाता है कि खिलाड़ी का करियर लगभग समाप्त हो जाता है. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बैन का बजरंग पूनिया के करियर पर क्या असर पड़ता है. 


अनुशासनात्मक डोपिंग पैनल ने अपने ऑर्डर में कहा, "पैनल का मानना ​​है कि एथलीट अनुच्छेद 10.3.1 के तहत प्रतिबंधों के लिए उत्तरदायी है और 4 साल की अवधि के लिए अयोग्यता के लिए उत्तरदायी है."


बता दें निलंबन का मतलब है कि बजरंग 4 साल तक प्रतिस्पर्धी कुश्ती में वापसी नहीं कर पाएंगे और अगर वह ऐसा करना चाहते हैं तो वह विदेश में कोचिंग की नौकरी के लिए अप्लाई नहीं कर पाएंगे. यह नाडा की तरफ से बजरंग के लिए बड़ा फैसला लिया गया है. बजरंग के एक इनकार ने उन्हें चार साल निलंबन में डाल दिया. 


कांग्रेस का दामन थाम चुके हैं बजरंग 


गौरतलब है कि बजरंग अब राजनीति के मैदान में उतर चुके हैं. उन्होंने अपनी साथी पहलवान विनेश फोगाट के साथ कांग्रेस पार्टी का दामन थामा. टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले बजरंग पूनिया भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए थे. उन्होंने आन्दोलन किया था. अब उन्हें अखिल भारतीय किसान कांग्रेस का प्रभार दे दिया गया है. वहीं बजरंग की साथी पहलवान हरियाणा के जुलाना विधानसभा से विधायक चुनी जा चुकी हैं.  


 


ये भी पढ़ें...


पाकिस्तान ने किया हिसाब बाबर, जिम्बाब्वे को दूसरे वनडे में 10 विकेट से रौंदा; सैम अय्यूब ने जड़ा शतक