Happy Birthday: फुटबॉल के दिग्गज रोनाल्डो समेत इन खिलाड़ियों का जन्मदिन आज, जानें इनके बारे में
आज का दिन फुटबॉल की दुनिया के लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. 5 फरवरी का रोनाल्डो, नेमार और कार्लोस सहित दूसरे कई खिलाड़यों के साथ-साथ उनके फैंस को भी बेसब्री से इंतजार रहता है.
फुटबॉल की दुनिया के लिए 5 फरवरी यानी आज का दिन विशेष महत्व रखता है. आज तीन प्रमुख खिलाड़ियों क्रिस्टियानो रोनाल्डो, नेमार जूनियर और कार्लोस टेवेज का जन्मदिन है. दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक माने जाने वाले रोनाल्डो ने अपने करियर में पांच बार प्रतिष्ठित पुरस्कार बैलन डी'ओर जीता है.
2002 में अपने पहले लीग डेब्यू के बाद से उन्होंने में 31 बड़ी ट्रॉफी जीती हैं, जिसमें पांच यूईएफए चैंपियंस लीग शामिल हैं. रोनाल्डो मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए खेलते हुए एक स्ट्राइकर के रूप में उभरे और 2009-10 के सीजन में 80 मिलियन यूरो की रिकॉर्ड ट्रांसफर फीस के साथ रियल मैड्रिड को जॉइन किया.
नेमार ने 18 साल की आयु में किया था डेब्यू ब्राजील के स्ट्राइकर नेमार ने 18 साल की उम्र में ब्राजील के लिए नेशनल डेब्यू किया. नेमार 222 मिलियन यूरो की रिकॉर्ड फीस के साथ पेरिस सेंट-जर्मेन ट्रांसफर होने से पहले लियोनेल मेस्सी और लुइस के साथ बार्सिलोना की अटैकिंग तिकड़ी का हिस्सा थे. वे ब्राजील के लिए दूसरे सबसे बड़ा गोल स्कोरर है और दुनिया के सबसे प्रमुख खिलाड़ियों में से एक हैं.
कई दूसरे खिलाडियों का भी आज ही है जन्मदिन टेवेज अपने करियर में तीन बार साउथ अमेरिकन फुटबॉलर ऑफ द ईयर और एक बार अर्जेंटीना के स्पोर्ट्सपर्सन ऑफ द ईयर से सम्मानित हो चुके हैं. वह स्ट्राइकर, स्पोर्टिंग फॉरर्वर्ड और एक विंगर के रूप में खेल सकते हैं. यदि उम्र के हिसाब से देखें तो रोनाल्डो आज 36 साल के तो नेमार 30 साल के हो जाएंगे. जबकि अर्जेंटीना के स्ट्राइकर टेवेज 37 साल के होंगे. इन तीन स्ट्राइकरों के अलावा जियोवानी वैन, जॉर्ज हागी, बिली शार्प और स्वेन गोरान एरिकसन जैसे वर्तमान और पूर्व खिलाड़ियों का जन्मदिन भी आज ही है.
यह भी पढ़ें IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर हुए अक्षर पटेल, शाहवाज नदीम और राहुल चहर को मिला मौका
टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम तक पहुंचा किसान आंदोलन का मुद्दा, विराट कोहली ने दी जानकारी